लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तारीखों की घोषणा के बाद से  उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की परीक्षाओं को लेकर दुविधा खड़ी हो गई है. दरअसल, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से प्रस्तावित हैं. लेकिन इस बीच 15 अप्रैल से चुनावी शेड्यूल के बाद इसे आगे बढ़ाए जाने की संभावना जाताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'परधानी चुनाव' के इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप


कब तक हो सकती है परीक्षा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से बोर्ड के अधिकारी नया शेड्यूल बनाने में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स, इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि मई के पहले हफ्ते में 4 या 5 तारीख से परीक्षाएं कराई जा सकती हैं. गौरतलब है कि 2 मई को पंचायत चुनावों के रिजल्ट सामने आ जाएंगे.


कब तक जारी होगा शेड्यूल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 मार्च को होली है, इसके बाद 30 मार्च को बोर्ड के अधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक में ही परीक्षा की नई तारीखों पर भी विचार किया जा सकता है. इस बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया जाएगा कि नया शेड्यूल कब जारी किया जाएगा. 


जिस मशीन से हटाई जा रही स्वेज नहर में फंसी जहाज, उसे JCB नहीं कहते; जानिए असली नाम 


हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले जब हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए थे, तब 24 अप्रैल वाला शेड्यूल जारी किया गया था. अब अगर चुनाव होगा, तो कई अध्यापकों की इसमें ड्यूटी लगेगी. ऐसे में परीक्षा का आयोजन बोर्ड के लिए आसान नहीं होगा. देखना होगा कि यूपी बोर्ड के अधिकारी इस बारे में क्या फैसला लेते हैं.


WATCH LIVE TV