नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सादगी और सादा जीवन के लिए जाने जाते रहे हैं. अब यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर की तरह ही मुख्यमंत्री आवास में भी बिना एसी वाले कमरे में रहेंगे और तख्त पर सोएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि पांच कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास में उनके आने को लेकर तैयारियां चल रही हैं.योगी आदित्यनाथ से जुड़े कई अन्य सामान भी गोरखनाथ मंदिर से मंगाए जा रहे हैं.


और पढ़ें : सीएम योगी के दरबार में पहुंचे मुलायम के बहू-बेटे प्रतीक-अपर्णा, जानें क्यों !


गोरखपुर के गोरक्षपीठ के प्रबंधन से जुड़े लोगों का मानना है कि महंत आदित्यनाथ अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनकी दिनचर्या में ज्यादा बदलाव आने वाला नहीं है.


गोरक्षपीठ के प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ अब तक गोरखनाथ मंदिर में बिना एसी चलाए सोते रहे हैं.


मुख्यमंत्री बनने के बाद भी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं होगा !


वह आम लोगों की तरह रहना पसंद करते हैं. इसके साथ ही आम जनता से जुड़े रहना अपना धर्म समझते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं होगा.


ये भी पढ़ें: योगी इफेक्ट : 105 साल में पहली बार बंद रही 'टुंडे कबाबी' की दुकान


बताया जाता है कि चार-पांच घंटे की नींद लेने वाले आदित्यनाथ बाकी समय में अपने काम में जुटे रहना पसंद करते हैं. सुबह जल्दी उठने की उनकी बहुत पुरानी आदत है. योग, व्यायाम और चहलकदमी जैसी क्रिया भी उनकी दिनचर्या में शामिल है.


कहा जा रहा है कि भोर में उठने के बाद पहले की तरह पूजा-पाठ कर गोसेवा भी करेंगे. सरकारी आवास में उनके शिफ्ट होते ही गोरखनाथ मंदिर से गायें वहां पहुंचाई जाएंगी.