कुंदरकी के नतीजे ने बताया-सपा का क्या हाल होगा... UP उपचुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद गरजे CM Yogi
CM Yogi Speech: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और आरएलडी गठबंधन को जीत मिली है. यहां पार्टियों ने 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. इस बीच सीएम योगी ने बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया दी है.
CM Yogi Speech: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और आरएलडी गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी गठबंधन ने 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत हासिल हो सकी. बंपर जीत के बाद सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एकजुटता दिखाई. पार्टी मुख्यालय पर सीएम योगी ने संबोधन में कहा, कुंदरकी विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत बताती है कि सपा का आगे क्या हाल होने वाला है. उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे यानी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का अपना नारा भी दोहराया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए दो राज्यों के विधानसभा चुनावों और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के नतीजे साफ संदेश देते हैं. यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है. अराजकता, भ्रष्टाचार और बांटने की राजनीति की हार हुई है. उन्होंने कहा, "यह जनादेश स्पष्ट करता है कि देश विरासत और विकास के साथ आगे बढ़ेगा, न कि झूठ और लूट की राजनीति के कुत्सित विचारों के साथ." उन्होंने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, डबल इंजन सरकार और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया. साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता का भी आभार जताया.
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी को मिली सफलता पर कहा कि प्रदेश की जनता ने मोदी जी को सात और कमल के फूल अर्पित किए हैं. उन्होंने मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी, मंझवा और फूलपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार अब और मजबूत हुई है. इससे हमारे संकल्पों को और दृढ़ता मिलेगी. उन्होंने सपा की हार को "लूट और झूठ की राजनीति के अंत" की घोषणा बताते हुए प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर योगी ने कहा कि वहां का ऐतिहासिक जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और उनके "नए भारत, नए महाराष्ट्र" के विजन पर जनता की मुहर है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों और बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा की विजय है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में केवल हमारे सहयोगी दल (शिवसेना-शिंदे गुट) की सीटें विपक्ष की कुल सीटों से अधिक हैं, जो यह साबित करता है कि देश की जनता मोदी जी की नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णयों पर अटूट विश्वास रखती है.
उन्होंने आगे कहा कि "यह जनादेश गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, वंचितों और पीड़ितों की आकांक्षाओं की विजय है." तुष्टिकरण और सांप्रदायिक राजनीति के सहारे सरकार बनाने के सपने देख रहे इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी की हार स्वाभाविक थी. उन्होंने बीजेपी-एनडीए के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
विदित हो कि आज आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को कुंदरकी , कटेहरी, मझवां, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर में जीत मिली वहीं एनडीए के सहयोगी रालोद को मीरापुर सीट पर जीत मिली. वहीं समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ और करहल सीट पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें-
UP Politics: अब तो असली लड़ाई शुरू होगी... यूपी उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश ने दिए बड़े संकेत
यूपी की सभी नौ सीटों के नतीजे आए, जानें कुंदरकी-करहल से खैर-गाजियाबाद तक 1-1 विधानसभा चुनाव का परिणाम