प्रदेश के 7 लाख युवाओं का भविष्य संवारेगी योगी सरकार, देगी स्किल ट्रेनिंग
बीते बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में साल 2021-22 के लिए कौशल विकास कार्य योजना को मंजूरी दी गई.
लखनऊ: युवाओं का भविष्य बनाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत इस नए वित्तीय वर्ष में करीब 7 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण (Skill Training) दी जाएगी. राज्य संचालन समिति ने कौशल विकास मिशन की वार्षिक प्रशिक्षण कार्य योजना को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही, ट्रेनिंग के कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार और गति भी लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: April Fool पर दोस्तों से करना है प्रैंक? डोंट वरी, यहां हैं सबसे मजेदार आइडिया!
ट्रेनिंग के बाद मिलेगा प्रमाणपत्र
दरअसल, बीते बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में साल 2021-22 के लिए इस विकास कार्य योजना को मंजूरी दी गई. योजना के अनुसार, करीब 7 लाख युवाओं को रोजगार के लिए उनके स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें 1.50 लाख परंपरागत शिल्पकारों को ट्रेनिंग देने के साथ आधिकारिक तरीके से सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
ये भी देखें: Viral Video: घंटा बजाया, डांस किया और हाथ झाड़ कर निकल गए Chimpanzee महाराज
कोरोना नियमों का होगा पालन
मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी संसाधनों को सही उपयोग और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कौशल प्रशिक्षण योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई आधार इनेबेल्ड बायोमैट्रिक उपस्थिति को भी यूपी में लागू किया जाएगा. इसके अलावा सभी ट्रेनिंग सेंटर्स पर कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए सावधानियां बरती जाएंगी.
WATCH LIVE TV