April Fool पर दोस्तों से करना है प्रैंक? डोंट वरी, यहां हैं सबसे मजेदार आइडिया!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand876231

April Fool पर दोस्तों से करना है प्रैंक? डोंट वरी, यहां हैं सबसे मजेदार आइडिया!

ऐसे बनाएं April Fool's Day को और भी मजेदार...

April Fool पर दोस्तों से करना है प्रैंक? डोंट वरी, यहां हैं सबसे मजेदार आइडिया!

नई दिल्ली: 1 अप्रैल केवल फाइनेंशियल ईयर का पहला दिन नहीं है. आज का दिन लोगों को 'फूल', यानी बुद्धू बनाने के लिए भी फेमस है. ऐसे में हम अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर थोड़ी मस्ती करते हैं और माहौल खुशनुमा हो जाता है. लेकिन हर साल नए प्रैंक ढूंढना एक बड़ा टास्क है. दोस्तों के साथ मस्ती करने के ऐसे तरीके, जो नए हों और कोई आसानी से न पकड़ पाए. इसलिए हम आपकी मदद करते हैं और बताते हैं कि आप किन प्रैंक की मदद से मजे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: KNOWLEDGE: ज्यादातर लोग गलत बताते हैं ATM का फुल फॉर्म; इसके इन्वेंटर का है India से कनेक्शन

1. फेक वॉलपेपर प्रैंक
अगर आप अपने दोस्तों को थोड़ा सा डराना चाहते हैं, तो उनके फोन या लैपटॉप के होमपेज का स्क्रीनशॉट ले लें. इसके बाद पेज से सारे ऐप और सॉफ्टवेयर हटा दें और उस स्क्रीनशॉट का वॉलपेपर लगा दें. फिर जब भी आपके दोस्त होमपेज चलाने की कोशिश करेंगे, उन्हें लगेगा उनका फोन या कंप्यूटर हैंग हो गया है. 

ये भी पढ़ें: क्या होता है IFSC, क्यों पैसे ट्रांसफर करते वक्त पड़ती है इसकी जरूरत, क्या आपको है पता?

2. ब्रोकेन स्क्रीन प्रैंक
अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ थोड़ी सी मस्ती करने के लिए आप उनका फोन लें और प्ले स्टोर से ब्रोकेन स्क्रीन ऐप डाउनलोड कर लें. इसके बाद उसे वॉलपेपर बना दें. अब आपके मां-पापा फोन देखेंगे, तो ऐसा लगेगा कि स्क्रीन टूट गई है और वह हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें: यूपी का वो हाईटेक शहर जहां लोगों को सताता है '13' का डर, कोई नहीं रहना चाहता यहां

3. Soap प्रैंक
मस्ती करने का एक और मजेदार तरीका यह है कि अपने बाथरूम में साबुन को नेल पॉलिश से पूरी तरह पेंट कर दें. इसके बाद कोई भी उस साबुन से नहाएगा, उसे झाग ही नहीं मिलेगा और वह थोड़ी देर के लिए परेशान हो जाएगा. इसके बाद आप उसे सच बता दें. 

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं हो जाते रेज्यूमे, CV और बायोडेटा में कंफ्यूज? आसान भाषा में जानें अंतर

4. ओरियो बिस्किट प्रैंक
एक सिंपल और जाना माना प्रैंक है ओरियो बिस्किट प्रैंक, जो पुराना होने के बाद भी लोग आसानी से नहीं पकड़ पाते. इसके लिए आपको बस यह करना होगा कि ओरियो की वनिला क्रीम को निकाल कर उसमें टूथपेस्ट भर दें और दोनों बिस्किट्स को वापस चिपका दें. इसके बाद दोस्तों को सर्व करें.

ये भी पढ़ें: ट्रेन से सफर सब करते हैं, लेकिन नहीं जानते होंगे PNR नंबर के बारे में यह बातें, जानें यहां

5. फेक पिज्जा प्रैंक
माहौल को थोड़ा और मजेदार बनाने के लिए आप एक कार्डबोर्ड ले सकते हैं और Triangle शेप में कट कर, उसपर कुछ सॉस डालकर, उसे पिज्जा की शक्ल दे सकते हैं. इसके बाद लोगों को इसे टेस्ट कराने की कोशिश करें. हालांकि, इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि वह इसे निगल न जाएं. 

WATCH LIVE TV

Trending news