सड़क-नाली से लेकर डेयरी तक इस शहर को मिलेगा नवरात्रि का उपहार, सीएम योगी देंगे करोड़ों की सौगात
Gorakhpur News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब 233.20 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
Gorakhpur News : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 233.20 करोड़ रुपये का उपहार देंगे. सीएम योगी नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 114 कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
चारकोल प्लांट की स्थापना होगी
इसके अलावा सीएम की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.
विकास कार्यों की सौगात
रविवार को नगर निगम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 11 बजे से होगा. शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों महानगर क्षेत्र को सड़क, नाली, पेयजल, पथ प्रकाश जैसे बुनियादी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.
NTPC की पहल
साथ ही कूड़े से चारकोल बनाने की परियोजना को भी गति मिलेगी. इसके लिए एनटीपीसी ने पहल की है. एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 5000 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा.
नगर निगम करेगा कूड़े की व्यवस्था
चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी. परियोजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष हो चुका है. रविवार को एनटीपीसी और नगर निगम के अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे.
एसबीआई के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
नगर निगम के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के परिसर में पहुंचेंगे. वह यहां बैंक के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे.
ज्ञान डेयरी प्लांट का लोकार्पण
वहीं, सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गीडा के सेक्टर 26 में मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ज्ञान डेयरी) के प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना में 113.80 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इससे 300 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और 1500 लोगों के लिए परोक्ष रोजगार सृजित हुआ है.
Aligarh: दरिंदे पति का वीडियो हुआ वायरल, झूठा चटवाने के साथ बेटी के साथ करता था गंदा काम WATCH