लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और उनके लिए कुछ निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा है कि पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों, परिसरों व प्रशिक्षण केन्द्रों में 'कोविड केयर सेंटर' की स्थापना कर ली जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस लाइन, थाना, कोतवाली , चौकी,पीएसी वाहनी, जीआरपी,  विजलेंस और सीबीसीआईडी के सेक्टर ऑफिस में कोविड केयर सेंटर खुलेंगे. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस लाइन और पुलिस कॉलोनियों में सब्जी, फल, दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था परिसर के भीतर ही सुनिश्चित कराई जाए और प्रवेश के लिए केवल एक गेट ही खोला जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड केयर सेंटर में लगातार हो जांच
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षित पुलिसकर्मी पीपीई किट के साथ 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल कोविड केयर सेंटर/चिकित्सक के पास ले जाया जाए. इसके अलावा बाहर से छुट्टियां बिताकर या ड्यूटी से लौटने वाले सभी पुलिससकर्मियों को कोविड केयर सेंटर में परीक्षण के बाद ही भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए. डीजीपी का कहना है कि पुलिस फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी सामान और जहां वे रहते हैं उस जगह का रोजाना सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी है.


WATCH LIVE TV