लखनऊ: राजधानी में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की नियमों का उल्ल्घंन कर निर्माणाधीन इमारत को लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक दस्ते ने आज गिरा दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए के उपाध्यक्ष पी एन सिंह ने बताया कि प्रजापति को एक आवासीय प्लाट दिया गया था और आवासीय नक्शा भी पास किया गया था लेकिन उस जमीन पर जिस भवन का निर्माण किया जा रहा था वह एलडीए द्वारा पास किये गये नक्शे के विपरीत था और नियमों का उल्ल्ंघन किया जा रहा था .


उन्होंने बताया कि इस तिमंजिला भवन का निर्माण व्यावसायिक उपयोग के लिये किया जा रहा था. गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गायत्री प्रजापति के अवैध निर्माण की बाबत 19 जून को उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. उच्च न्यायालय के कठोर रूख को देखते हुये एलडीए ने प्रजापति के इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्वाई की.


15 जून को उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने राज्य और एलडीए चेयरमैन को निर्देश दिया था कि रूचि खंड आशियाना में बन रहे इस अवैध निर्माण को बनाने की जिन अधिकारियों ने इजाजत दी थी उनके खिलाफ भी कार्रवाई जाये.