गौतमबुद्धनगर में DM बीएन सिंह के बाद CMO पर भी गिरी गाज, कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में पाए गए लापरवाह
डॉक्टर भार्गव को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO के साथ अटैच किया गया है. डॉक्टर एपी चतुर्वेदी को नया गौतमबुद्ध नगर CMO बनाया गया है.
गौमतबुद्ध नगर: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में लापरवाही बरतने के मामले में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के बाद CMO पर भी गाज गिरी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव का भी तबादला कर दिया है. डॉक्टर भार्गव को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO के साथ अटैच किया गया है. जिसके बाद डॉक्टर एपी चतुर्वेदी को नया गौतमबुद्ध नगर CMO बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: PIB ने बनाया Covid-19 फैक्ट चेक यूनिट, कोरोना को लेकर फेक न्यूज पर लगेगा विराम, मिलेगी सही जानकारी
बता दें कि सोमवार को नोएडा दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी ने जिले में कोरोना की रोकथाम और प्रशासनिक तैयारियां को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह और CMO के काम पर नाराजगी जताई थी. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और CMO को फटकार भी लगाई. जिसके बाद मुख्य सचिव ने बताया कि बीएन सिंह को कोविड-19 की रोकथाम, सर्विलांस में कमी, आउट ब्रेक रिस्पॉन्स कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण राज्य सरकार ने हटाया. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश देते हुए औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
CM योगी ने बैठक में DM को क्या फटकार लगाई?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन लागू कराने में लापरवाही बरतने और नोएडा में संक्रमण फैलाने की आरोपी 'सीज फायर' कंपनी के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई के लिए बीएन सिंह को फटकारा था. सीएम योगी 'सीज फायर' कंपनी को सील न किए जाने पर सवाल पूछ रहे थे कि तभी बीएन सिंह कुछ सफाई पेश करने लगे. इस पर CM योगी नाराज हो गए, उन्होंने बीएन सिंह से कहा,"बकवास मत करिए. अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए. दो महीने पहले अलर्ट जारी किया गया था, तब से क्या किया गया.'' CM ने अधिकारियों को सीधे कह दिया कि वह इन इंतजामों से खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: मुफ्त राशन देने में योगी सरकार ने कायम किया रिकॉर्ड, 1 करोड़ लोगों में बांटा 68,000 मीट्रिक टन अनाज
ब्रिटिश नागरिक से फैले संक्रमण से भी सीएम योगी नाराज थे. जिस पर CMO और DM ने स्पष्टीकरण दिया और तैयारियां बताईं, लेकिन CM ने उन्हें खारिज कर दिया. CM ने कहा कि ब्रिटेन से आए नागरिक को लेकर सतर्कता नहीं बरती गई. उसके संपर्क में आए लोगों को सही तरह से जानकारी नहीं पहुंचाई गई. जिसकी वजह से ये हालात उत्पन्न हुए.
लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: