यादव परिवार की छोटी बहू पर मेहरबान योगी सरकार, मिला ये तोहफा
इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं. वे समय-समय पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी करती रहती हैं.
लखनऊ: सियासत में भी अजीबो-गरीब किस्से हैं. राजनीति के मैदान में एक-दूसरे की धुर विरोधी पार्टियां समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में अब एक अलग ही कनेक्शन देखने को मिल रहा है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और यूपी सरकार के बीच का ये कनेक्शन है. योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है.
एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस)विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने ये आदेश जारी किया है. अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं. इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं. वे समय-समय पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी करती रहती हैं.
WATCH LIVE TV