योगी सरकार का बड़ा ऐलान, बढ़ेगी महिला शक्ति, सरकारी विभागों में होगी महिला खिलाड़ियों की भर्ती
सीएम ने कहा कि इस बार सरकार ने पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं को रखा है. इसके साथ ही, थाने और तहसीलों में महिलाओं की मदद करने के लिए महिला हेल्पडेस्क बनाई गई है.
लखनऊ: मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब ट्रांसपोर्ट, बिजली के साथ और भी कई सरकारी विभागों में महिला खिलाड़ियों को रिक्रूट किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग खेलों में मिहलाओं और पुरुषों की टीमें बनेंगी. सीएम ने प्रदेश की महिलाओं से कहा है कि अब उन्हें अत्याचारों पर चुप नहीं रहना है, बल्कि आवाज उठानी है. आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को सामने लाकर उन्हें सुधारना होगा. साथ ही, उन्होंने जनता से भी अपील की है कि ऐसे अपराधियों पर नजर बना कर रखें.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के KGMU में सस्ता होगा ब्लड टेस्ट, PAC में 400 जवानों को मिलेगी नौकरी
महिलाओं के साथ खड़ी है सरकार
सीएम ने महिलाओं से कहा है कि सरकार उनकी सुरक्षा और स्वाभिमान की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मिशन शक्ति के लिए महिलाओं की तरफ से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं, ताकि उसपर बेहतक तरीके से काम किया जा सके. सीएम योगी ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि जितनी भी चुनौतियां आती हैं, उनसे सरकार और जनता साथ मिलकर लड़ेगी. इसके लिए जागरूकता की जरूरत है. हमें समाज को इस तरीके से तैयार करना है कि इसमें दुष्ट मानसिकता पनप न पाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह संदेश हिंदुस्तान मिशन शक्ति कार्यक्रम में दिया.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन जैसी स्थिति के लिए तैयार हैं यूपी के कारोबारी, बिना शटर उठाए ऐसे बेचेंगे सामान
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जानकारी दी कि अगर कोई भी महिला संकट में है, तो वह मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090 से सहायता मांग सकती है. वहीं, घरेलू हिंसा को लेकर मदद चाहिए तो हेल्पलाइन नंबर 181 डायल करें. ऐसी ही कई हेल्पलाइन सरकार ने आपस में जोड़ दी हैं.
ये भी पढ़ें: तोंदधारी पुलिसवालों को लेकर 8 किलोमीटर पैदल चले ADG, रोजाना के लिए बनाया नियम
पुलिस भर्ती में 20% महिलाएं, हर थाने में महिला हेल्प डेस्क
सीएम ने कहा कि इस बार सरकार ने पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं को रखा है. इसके साथ ही, थाने और तहसीलों में महिलाओं की मदद करने के लिए महिला हेल्पडेस्क बनाई गई है. अब महिलाएं बिना किसी डर के तहरीर दर्ज करा सकती हैं और उनकी समस्या का समाधान जरूर निकाला जाएगा.
WATCH LIVE TV