दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, नोट कर लें ड्राई डे की तारीखें
December Dry Day List: धार्मिक उत्सव, महापुरुषों की जयंती, त्योहार या फिर कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम जैसे वोटिंग, मतगणना आदि के दिन शराब की बंद रहेंगी. दिसंबर का महीना भी शुरू होने वाला है आइये जानते हैं दिसंबर में शराब की दुकानें कब-कब बंद रहेंगी.
December Dry Day List: कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे चुनाव के लिए मतदान, मतगणना, त्योहार, पर्व या महापुरुषों की जयंती या पुण्यतिथि पर प्रदेश में शराब की दुकानें (Wine Shop) बंद रहती हैं. इस दिन होटल या रेस्त्रां में भी शराब नहीं परोसी जाती है. और ऐसा करने वालों के खिलाफ विधिनुसार कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाता है.
ड्राई डे में शराब पीने पर जुर्माना
जिस दिन शराब की बिक्री निषेध होती है उसे ड्राई डे भी कहा जाता है. अगर कोई व्यक्ति ड्राई डे वाले दिन सार्वजनिक स्थल या पूजा स्थल आदि पर शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसे 6 महीने तक की जेल या तीन हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
शराब पीकर गाड़ी चलाना
-शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहली बार में 10 हजार रुपये तक का जुर्माना है. और छह महीने तक की जेल हो सकती है.
-शराब पीकर गाड़ी चलाते वक्त दूसरी बार पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना और दो साल तक की जेल हो सकती है.
-शराब पीकर गाड़ी चलाने के दौरान किसी को घायल करने पर 25 से 50 हजार रुपये तक जुर्माना और तीन साल तक की जेल हो सकती है.
-शराब पीकर किसी गाड़ी चलाने से किसी की कुचल कर मौत हो जाने पर 50 हजार से एक लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की जेल हो सकती है.
-शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग करने पर भी 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.
-वैसे जुर्माने और सजा के ये प्रावधान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं.
दिसंबर में क्रिसमस पर ड्राई डे (Drys Days in December 2024)
दिसंबर 2024 में ड्राई डेज की बात करें तो इस महीने केवल क्रिसमस पर ही ड्राईडे घोषित है. इस दिन सरकारी और निजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ध्यान रहे की पूरे देश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है.
Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें: अब कितने राज्यों में BJP सरकार, पूरब-पश्चिम से उत्तर-दक्षिण तक लहरा रहा भगवा