Bedroom Vastu Tips: पति- पत्नि का रिश्ता प्रेम और नोक- झोंक का होता है. कहा जाता है कि पति- पत्नी के बीच का नोक- झोंक प्रेम और बढ़ाता है. इससे रिश्ता मजबूत होता है. लेकिन नोक-झोंक सकारात्मक रहे तभी तक सही रहती है. अगर नोक-झोंक बढ़ने लगती है तो जीवन में कड़वाहट घुलने लगती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर पति- पत्नी के बीच ताल-मेल की कमी आ रही है और रिश्ता नकारात्मकता की ओर जा रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. आपके घर का वास्तु भी इसका कारण हो सकता है. आपके शयनकक्ष में रखी वस्तुओं की वजह से भी रिश्ता खराब हो सकता है. इसलिए इन चीजों को तुरंत अपने बेडरूम से निकाल देना चाहिए. 


 


  1. कमरे में बंद घडी या ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान कलह का कारण बनता है. 

  2. दम्पति के कमरे की फर्श टूटी हुई नहीं होनी चाहिए. टूटी हुई तिजोरी भी आपके झगडे के कारण हो सकती है. 

  3. पति पत्नी के कमरे में किसी युद्ध या महाभारत से संबंधित तस्वीर भूलकर भी ना रखें. 

  4. भगवान की फटी हुई फोटो या खंडित मूर्ति रखने से रिश्तों में दूरी आती है.

  5. पति पत्नी के कमरे में असली या नकली कांटेदार पौधा नहीं होना चाहिए. ऐसे पौधों को रखने से रिश्तों में मिठास नहीं रहती. 

  6. अलमारी के ऊपर पुराने कपड़ों की पोटली या कबाड़ रखने से ग्रह दोष लगता है जिसका असर आपके रिश्ते को ख़राब कर देता है.