Interim Budget 2024 Reactions: `बीजेपी का विदाई बजट`, अखिलेश यादव से लेकर शशि थरूर तक मोदी सरकार के बजट पर बरसा विपक्ष
Interim Budget 2024: इस बजट के पेश होने के बाद विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है और इसे चुनावी बजट करार दिया है. राजनीतिक दलों के साथ ही नेताओं की ओर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी गई है.
Interim Budget 2024 Reactions: मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया. यह अंतरिम बजट था जो बहुत ही कम समय में पेश किया गया. ऐसे वक्त पर यह बजट लाया गया जब देश में आम चुनाव होने वाला है. इस बजट के पेश होने के बाद विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है और इसे चुनावी बजट करार दिया है. राजनीतिक दलों के साथ ही नेताओं की ओर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी गई है
Interim Budget 2024 Reactions: पीएम मोदी का रिएक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।"
.अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज पेश हुए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कि- कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बजट पर प्रतिक्रिया- 'रिकॉर्ड पर यह बजट सबसे छोटे भाषणों में से एक था. बहुत कुछ नहीं निकला इससे. हमेशा की तरह बहुतबयानबाजी, कार्यान्वयन पर ठोस बातें बहुत कम हुई. उन्होंने (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) यह कबूल किए बिना विदेशी निवेश के बारे में बात की कि काफी कमी आई है निवेश में. कई चीजों के बारे में बात की जो कि अस्पष्ट भाषा में हैं जैसे 'विश्वास' व 'आशा'. जब कठिन आंकड़ों की बात की जाए तो बहुत कुछ आंकड़े उपलब्ध हैं.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
अंतरिम बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी बजट पर प्रतिक्रिया- 'यह एक 'वोट-ऑन-अकाउंट' है जिसका सरकार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए वित्तीय हालात में बनाए रखना एकमात्र उद्देश्य है. 18 लाख करोड़ रुपये का बजट घाटा यह चिंता की बात है. जिसका अर्थ है कि अपने खर्च के लिए सरकार उधार ले रही है. यह संख्या अगले साल और बढ़ने वाली है.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया कि 'यह एक ऐतिहासिक बजट है. भारत अब आगे बढ़ चुका है. यही समय है, सही समय है.'
बीजेपी सांसद पूनम महाजनर
बीजेपी सांसद पूनम महाजनर की बजट पर प्रतिक्रिया- 'एक महिला पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को सशक्त बना रही है, जिन्होंने हमेशा इस बात पर विश्वास किया है कि देश को महिलाओं के नेतृत्व में गरीब, महिला, किसान, युवा को आगे बढ़ना है. हम विकसित भारत के लिए सशक्त हैं.'
असल बजट जुलाई में- फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जुलाई में असल बजट आएगा. ऐसी कोई बात इसमें नहीं थी. लोगों को फायदा हो, हम उम्मीद करते हैं. वतन आगे बढ़े और तरक्की करे हमारी तो यही चाहत है. जम्मू व कश्मीर में टूरिज्म भी बढ़े साथ ही बाहर से और लोग आएंगे.