According To Swapn Sastra: सपने में क्या देखना होता है शुभ और क्या देखता होता है अशुभ, ये देखने से मिलेगी सफलता
According To Swapn Sastra: सपने देते है जीवन में शुभ- अशुभ घटनाओं का संकेत. सपने और हकीकत का है गहरा सम्बन्ध. हम सपने में क्या देखते हैं इसका आने वाले कल पर बहुत गहरा असर पड़ता है. यहां आप जानेंगे कि सपने में दिखने वाली कौन सी चीज शुभ है और कौन अशुभ..
Swapna Shastra: सपनों की दुनिया भी बहुत निराली होती है. इस पर हमारा कोई कण्ट्रोल नहीं होता. कई बार हमें दिन भर में घटित होने वाली घटनाओं से संबंधित सपने आते हैं तो कई बार ऐसे सपने भी देखते हैं जिन चीजों के बारे में हमें ख्याल तक नहीं आता. कुछ सपने बेहद डरावने होते हैं तो कुछ हमारे चेहरे को मुस्कराहट दे जाते हैं. कुछ सपने हमें चेतावनी देने भी आते हैं. सपनों का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है, सपने में दिखाई देने वाली चीजें हमारे आने वाले जीवन के बारे में शुभ - अशुभ संकेत देती हैं.
सपने में ये चीजें दिखना होता है शुभ
सपने में मंदिर, प्रसाद या ईश्वर की मूर्ति देखना बहुत ही शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आप पर भगवान की विशेष कृपा है, आम का पेड़, गुलाब का फूल, नारियल और गाय का दूध देखना भी सुख सम्पति बढ़ने का संकेत है. इसके अलावा सपने में आईने में अपना चेहरा देखने का मतलब है आपकी लव लाइफ में सब ठीक होने वाला है. किसी और को बाल काटते हुए देखना भी शुभ माना जाता है. अगर सपने में झमाझम बारिश देख रहे हैं तो यह रिश्तों में सुधार होने का संकेत है. सपने में घोड़े पर बैठना बहुत ही शुभ मन जाता है. इससे आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ती है. सपने में किसी की मौत देखना उसकी लम्बी उम्र होने का संकेत है.
ये सपने होते हैं अशुभ
जहाँ कुछ सपने आपको जीवन में अच्छा घटित होने का संकेत देते हैं वही कुछ सपने आपको जीवन में उथल पुथल और नुकसान होने का भी इशारा करते हैं. सिर या छाती पर काले रंग का फल गिरना, किसी गरीब को फटे हुए वस्त्रों में देखना, ऊंचाई से गिरना, खून देखना, कौए, बन्दर और भैंस देखना भी अशुभ संकेत है. शव और सूखा तालाब भी जीवन में परेशानी आने की ओर इशारा करता है, अगर आप सपने में खिलखिलाकर हंस रहे हैं तो समझ लें कि कोई दुःख आपकी तरफ बढ़ रहा है. सपने में काला सांप देखना भी ख़राब होता है. अगर सपने में झाडू दिखे तो इसका अर्थ है आप पर कोई आर्थिक संकट आने वाला है. अगर आप सपने में यात्रा करते हैं तो आपको अगले दिन भूलकर भी यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसका परिणाम बहुत अशुभ होता है.
सपनो में अच्छा बुरा होना हमारे बिस्तर और शरीर की साफ सफाई पर भी निर्भर करता है. इसलिए अपना बिस्तर साफ़ रखें. बिस्तर पर खाना न खाएं और रात को सोने से पहले कुल्ला जरूर करें. इसके अलावा पैर धोकर ही अपने बिस्तर में जाएं. अच्छे सपने देखने से जीवन में खुशियां बानी रहती हैं.