UP पंचायत चुनाव: देखें बिजनौर जिले की आरक्षण सूची, SC, OBC, महिलाओं के लिए इतने पद
साथ ही जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक ग्राम प्रधानों की लिस्ट भी जारी की गई है. अब इन पर आपत्तियां मांगी जाएगी. इसके बाद 15 मार्च तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
बिजनौर: मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. इसके साथ ही, बिजनौर में जिले की ब्लॉक वार ग्राम पंचायतों की आरक्षण लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी कर दी है. बिजनौर में कुल 11 ब्लॉक हैं. ब्लॉक प्रमुख के पद की आरक्षण सूची इस प्रकार है...
1. धामपुर (सामान्य स्त्री)
2. नूरपुर (अनारक्षित)
3. नजीबाबाद (अनारक्षित)
4. अफ़ज़लगढ़ (अनारक्षित)
5. मोहम्मदपुर देवमल (अनुसूचित जातियां)
6. (अनारक्षित)
7. जलीलपुर (अनुसूचित जाति स्त्री)
8. किरतपुर (पिछड़े वर्ग की स्त्री)
9. हल्दौर (सामान्य स्त्री)
10. स्योहारा (अनारक्षित)
11. नहटौर (पिछड़ा वर्ग)
साथ ही जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक ग्राम प्रधानों की लिस्ट भी जारी की गई है. अब इन पर आपत्तियां मांगी जाएगी. इसके बाद 15 मार्च तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
WATCH LIVE TV