लखनऊ: UP Panchayat Chunav Date: लंबे इंतजार के बाद राज्य चुनाव आयोग ने यूपी में पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है. प्रेंस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव 4 चरणों में कराए जाएंगे. ये चुनाव 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को  कराए जाएंगे. पहले चरण में 18 जिले, दूसरे चरण में 20 जिले, तीसरे चरण में और 20 चौथे चरण में 17 जिले में चुनाव होंगे. वहीं, 2 मई को रिजल्ट जारी किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण में कहां होंगे चुनाव- 15 अप्रैल को सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संत कबीर नगर, गोरखपुर , जौनपुर और भदोही मे चुनाव होंगे 


दूसरे चरण में कहां होंगे चुनाव- 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान होगा. 


पंचायत चुनाव से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


तीसरे चरण में कहां होंगे चुनाव- 26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में चुनाव होंगे. 


चौथे चरण में कहां होंगे चुनाव- 29 अप्रैल को बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, और मऊ में मतदान होंगे. 


कब से होंगे नामांकन?
पहले चरण के लिए 3 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, दूसरे चरण के लिए  7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा. तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक और चौथे चरण के लिए  17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन होगा. 


WATCH LIVE TV