झांसी: UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021)  में हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर नई आरक्षण सूची जारी की जा रही है. इसी क्रम में झांसी की भी आरक्षण सूची (Jhansi Reservation List) जारी हो गई है. सूची को लेकर अब आपत्तियों को 23 मार्च तक निस्तारित किया जाएगा. इसके बाद अंतिम प्रकाशन 25 मार्च की देर शाम तक जारी कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2015 के आरक्षण के मुताबिक जिले में आरक्षण की अनंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक होने के बाद कई सीटों पर बदलाव भी हुआ है. सूची में बदलाव के बाद जो दावेदार पहले से चुनाव की तैयारियों में लग गए थे, उन्हें नई सूची आने से झटका लगा है. वहीं, नए प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.  


यहां देखें जिला पंचायत की आरक्षण सूची


जिला पंचायत सूची