Delhi PPAC Charge: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की र उनके हस्ताक्षर के बाद पीपीएसी शुल्क में भारी कमी की गई. पावर परचेज अंडजस्टमेंट चार्जेस (पीपीएसी) में 40-50 फीसदी की कमी की गई है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है. पावर परचेज अंडजस्टमेंट चार्जेस (पीपीएसी) में 40-50 फीसदी की कमी की गई है. यह घोषणा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद यह कटौती संभव हुई है.
सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर लगाया आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को लूट रही थी. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल से बीजेपी कार्यकर्ता पीपीएसी चार्जेज के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे. सचदेवा ने कहा कि AAP ने पीपीएसी चार्जेज के नाम पर 40-45 फीसदी तक पैसे वसूले.
ये भी पढ़ें: सीएम आतिशी और दिल्ली के एलजी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
एलजी से मुलाकात
बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने के बाद इस मुद्दे पर ध्यान दिया. एक प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से मुलाकात की और उनके हस्ताक्षर के बाद पीपीएसी शुल्क में भारी कमी की गई. अब दिल्ली के लोग बिजली बिल में 40 फीसदी की बजाय केवल 19-20 फीसदी चार्ज ही देंगे. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनावी माहौल में, आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं. AAP ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, जबकि बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप पत्र जारी किया है.