अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महाराजगंज जिले में प्रशासन ने मंगलवार देर शाम ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची जारी कर दी हैं. देखें किसे मिली कौन सी सीट...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: देखें बिजनौर जिले की आरक्षण सूची, SC, OBC, महिलाओं के लिए इतने पद 


307 गांव प्रधान पद अनारक्षित 
महाराजगंज में ब्लॉक प्रमुख के 5 और जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित किए गए हैं. वहीं इस बार जिले के 882 ग्राम में से 297 गांव की प्रधानी महिलाओं के हाथ में रहेगी. जबकि, 307 गांव में प्रधान का पद अनारक्षित रखा गया है. 


ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: जारी हुई उन्नाव जिले की आरक्षण सूची, जानें किसको मिली कौन सी सीट


हर ब्लॉक में सूची चस्पा
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि पारदर्शिता का पूरी तरीके से ध्यान रखते हुए और शासनादेश के अनुसार ही आरक्षण सूची बनाई गई है. यह लिस्ट जारी होने के बाद जिले के हर ब्लॉक में इसे चस्पा भी कर दिया गया है. हालांकि, आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. 


WATCH LIVE TV