UP पंचायत चुनाव: जारी हुई उन्नाव जिले की आरक्षण सूची, जानें किसको मिली कौन सी सीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand858315

UP पंचायत चुनाव: जारी हुई उन्नाव जिले की आरक्षण सूची, जानें किसको मिली कौन सी सीट

2 मार्च को आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब 4 से 8 मार्च के बीच आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. 10 से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 13-14 मार्च के बीच सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

UP पंचायत चुनाव: जारी हुई उन्नाव जिले की आरक्षण सूची, जानें किसको मिली कौन सी सीट

दयाशंकर/उन्नाव: मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक, 688 सीटों पर SC, OBC को आरक्षण मिला है. वहीं, महिलाओं के लिए 351 पद रखे गए हैं. इसके अलावा, सामान्य वर्ग के लिए ग्राम प्रधानी चुनाव में 351 पद अनारक्षित (Unreserved) हैं. एक सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के खाते में गई है.

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: सिर्फ 650 रुपये खर्च कर लड़ा जा सकता है इलेक्शन, जानें कैसे

बता दें, जनपद में इस बार इतनी सीटों पर होगा चुनाव- 
1040 प्रधान
12902 ग्राम पंचायत सदस्य
1319 क्षेत्र पंचायत 
51 जिला पंचायत सदस्य

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव Live: आगरा के बाद जालौन की आरक्षण सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

जिला पंचायत अध्यक्ष पद किया गया अनारक्षित
गौरतलब है कि शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद को अनारक्षित कर दिया है. प्रधानों और ब्लॉक प्रमुख सीटों की भी सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है. आरक्षण सूची के प्रकाशन के बाद कई दावेदारों को मायूसी हाथ लगी, तो कुछ के चेहरे खिल उठे. 

ये भी पढ़ें: वकील का SSP को पत्र- 'पेट्रोल महंगा है, घोड़ा खरीदना चाहता हूं, प्लीज घुड़सवारी सिखा दीजिए'

जानें आरक्षण की डिटेल 
जानकारी के मुकाबिक, कुल 1040 सीटों में 688 एससी, ओबीसी के लिए आरक्षित की गई हैं. यानी, इन सीटों पर अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार ही दावेदारी कर सकेंगे. 351 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व्ड की हैं. एक सीट अनुसूचित जनजाति के खाते में गई है. वहीं, ब्लॉक प्रमुखों की 8 सीटें रिजर्व रखी गई हैं. इसमें 2 सीटें अनुसूचित जाति महिला, 2 अनुसूचित जाति, 2 पिछड़ा वर्ग महिला और 2 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2 सीटें सामान्य महिला और बाकी 6 सीटें अनारक्षित श्रेणी में हैं. 

ये भी पढ़ें: शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट पाकिस्तान में लैंड 

4-8 मार्च के बीच दर्ज की जाएंगी आपत्ति
सफीपुर, बीघापुर ब्लॉक अनुसूचित जाति महिला, नवाबगंज, पुरवा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. हसनगंज, सिकंदरपुर सरोसी पिछड़ा वर्ग महिला, गंजमुरादाबाद व फतेहपुर चौरासी पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित की गई हैं. हिलौली, असोहा महिलाओं के लिये रिजर्व है. सुमेरपुर, मियागंज, सिकंदरपुर करण, बांगरमऊ, बिछिया और औरास ब्लॉक प्रमुख सीट सामान्य श्रेणी में हैं. सभी पदों की आरक्षित सूची का मंगलवार को प्रकाशन कर दिया गया है. अब 4 मार्च से 8 मार्च के बीच आपत्तियां मांगी जाएंगी. 10 मार्च से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 13-14 मार्च के बीच सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news