दिलचस्प होगा यूपी पंचायत चुनाव, भाजपा से टक्कर लेने दिल्ली से AAP तो मुंबई से आ रही शिवसेना
सभी जिलों से प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. शिवसेना के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह शिवसेना प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र में संगठन के शीर्ष नेताओं से भेंट कर उन्हें चुनाव की तैयारियों से अवगत कराएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में शिवसेना भी दांव खेलने वाली है. पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन के सभी जिलों से आवेदन मांगे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी पंचायत चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व सेमीफाइनल माने जाने वाले पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल तक प्रस्तावित हैं. इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है.
प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर शिवसेना की प्रदेश इकाई ने रविवार को सरोजनीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक की. शिवसेना के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि बैठक में शिवसेना राज्य प्रमुख अनिल सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की चर्चा की. पार्टी की ओर से पंचायत चुनाव के लिए जिलावार समीक्षा कर प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं. सभी जिलों से प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. शिवसेना के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह शिवसेना प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र में संगठन के शीर्ष नेताओं से भेंट कर उन्हें चुनाव की तैयारियों से अवगत कराएगा.
CM योगी का ऐलान- स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सिख गुरुओं के बलिदान का इतिहास
शिवसेना से पहले आम आदमी पार्टी ने भी पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान किया था. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा था कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की यह फैसला लिया गया.
UP Panchayat Chunav: BJP ने कसी कमर, मतदाता सूची को लेकर बूथ कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी
हालांकि प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों की मानें तो मार्च-अप्रैल तक चुनाव हो जाएंगे. लेकिन उससे पहले प्रदेश में होने वाला पंचायत चुनाव इसका सेमीफाइनल माना जा रहा है. यूपी में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो गया. एडीओ ग्राम पंचायत का कामकाज देख रहे हैं.
WATCH LIVE TV