देवरिया: यूपी के देवरिया जनपद के मदनपुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है. वीडियो में थाने के तीन सिपाही मोबाइल चोरी के एक आरोपी के मुंह पर पैर रखकर इस बेरहमी से पीट रहे हैं, जिसे देख मानवता भी शर्मसार हो रही है. वैसे इस मामले में पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने आरोपी तीनों सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव निवासी विश्वेश्वर तिवारी ने बुधवार को डायल 112 पर मोबाइल चोरी होने की सूचना दी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मोबाइल गांव के ही सुमित गोस्वामी ने चोरी कर लिया है. सूचना पर सक्रिय पीआरबी दस्ते के जवान उस युवक को पकड़ कर थाने ले लाए. वीडियो के अनुसार, सिपाहियों ने बिना जांच-पड़ताल के ही आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाहियों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसे खंभे से टकराया और जूता पहने एक सिपाही अपना पैर उसके मुंह पर रखकर बेरहमी से लाठियों से पीटता नजर आया. 


वीडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी श्रीपति मिश्र ने फौरन मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को सौंपी. साथ ही आरोपी युवक का मेडिकल कराया. वहीं, सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने पिटाई करने वाले हेड कांस्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह, लाल बिहारी और जितेंद्र यादव को सस्पेंड कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि आरोपी की इस तरह पिटाई करना निंदनीय है. तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.