लखनऊ: उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन और सुधार विभाग में महिलाओं और पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) और आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को यूपी के 10 जिलों में स्थित 335 परीक्षा केंद्रों पर होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. इस परीक्षा स्पेशल टॉस्क फोर्स की भी सीधी नजर होगी. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC Recruitment: 25 रुपये की फीस देकर बन सकते हैं प्रिंटिंग सुपरिंटेंडेंट, बस करना होगा ये काम


उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा में करीब 6.79 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें आगरा में 30, प्रयागराज में 65, बरेली में आठ, गौतमबुद्धनगर में तीन, गोरखपुर में 35, गाजियाबाद में पांच, कानपुर नगर में 56, लखनऊ में 72, मेरठ में तीन और वाराणसी में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र के बाहर 112 की पीआरवी भी तैनात रहेगी.



इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा फायरमैन के 2085 पदों को भरा जाना है.


यहां से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड
इस परीक्षा शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा. परीक्षार्थी इसे यहीं से डाउनलोड कर सकेंगे.



नेगेटिव मार्किंग होगी
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि महिलाओं एवं पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 के अंतर्गत 19 दिसंबर व 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के निर्देश में त्रुटिवश अंकित हो गया है कि कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, जबकि जेल वार्डर की भर्ती से संबंधी नियमावली उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के नियम 15(2) लिखित परीक्षा में वर्णित प्रावधान अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे तथा उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी सेवा नियमावली 2016 के प्रस्तर - 15 (1) सीधी भर्ती की प्रक्रिया में वर्णित प्रावधान फायरमैन-फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया वैसी होगी जैसी प्रक्रिया तत्समय प्रचलित नियमों के अनुसार सीधी भर्ती के लिए आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस की होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा
(प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के नियम 2  में लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे का स्पष्ट उल्लेख किया गया है.


WATCH LIVE TV