UPSC Recruitment: 25 रुपये की फीस देकर बन सकते हैं प्रिंटिंग सुपरिंटेंडेंट, बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand803511

UPSC Recruitment: 25 रुपये की फीस देकर बन सकते हैं प्रिंटिंग सुपरिंटेंडेंट, बस करना होगा ये काम

सांख्यिकी अधिकारी और अधीक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: Union Public Service Commission ने सुपरिंटेंडेंट (प्रिंटिंग) और स्‍टेटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. योग्‍य उम्‍मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को जल्द आवेदन कर लेना चाहिए, क्योंकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2020 है.

ये भी पढ़ें: बिना तकनीकि जांच के घरों में लगाए स्मार्ट मीटर, STF की जांच में निर्माता और प्रबंधन निकला लापरवाह

इन पदों के लिए मांगा है आवेदन
इस भर्ती अभियान के तहत पहली सुपरिंटेंडेंट (प्रिंटिंग) और 35 स्‍टेटिकल ऑफिसर पदों पर वेकेंसी निकाली गई है. कुल 36 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. दोनों ही पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2020 है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये फीस देनी होगी. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

UPSC Recruitment 2020 Eligibility Criteria: मांगी गई हैं ये योग्यताएं
सांख्यिकी अधिकारी और अधीक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Human Rights Day: विश्व में 72 तो देश में 27 साल पहले आया यह, जानिए क्या हैं आपके अधिकार
 
UPSC Recruitment 2020 Jobs How to Apply: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट करें.
2. वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
3.  मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म भरें.
4. फीस जमा करके सबमिट करें.
5.  इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है.

WATCH LIVE TV

Trending news