लखनऊ: लोकभवन के सामने मां-बेटी के खुद को आग लगा लेने की घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस और अलर्ट हो गई है या यूं कहें कि अब जाकर जगी है. शुक्रवार को अमेठी से आई मां-बेटी के आग लगाने के बाद पुलिस के रिस्पांस पर सवाल उठे थे, जिस पर लोकभवन की पुलिस चौकी में तैनात सभी कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, अब भविष्य में ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जा सके इसके लिए चौकी कर्मियों को फायर सेफ्टी इक्विपमेंट से लैस किया गया. रविवार को लोकभवन चौकी के पुलिसकर्मियों को कंबल, बालू की बाल्टी समेत अन्य सेफ्टी इक्विपमेंट दिए गए.


लखनऊ पुलिस ने मामले की परत खोली
लोकभवन के आगे मां-बेटी के आत्मदाह की कोशिश के मामले में लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया था कि दोनों महिलाओं को कुछ स्थानीय लोगों ने ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया था. साथ ही दोनों मां-बेटियों को अमेठी से लखनऊ तक भी भिजवाया था, जिसके बाद साजिश और उकसाने के संबंध में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. जिनके नाम सुल्तान, आसमा, AIMIM पार्टी के अमेठी प्रेजिडेंट कादिर खान और अनूप पटेल हैं.


WATCH LIVE TV