योगी सरकार में खुला अतीक के गुनाहों का दस्तावेज, लंबित 13 मुकदमों में माफिया का बयान दर्ज
पिछले दिनों दी गई अर्जी के आधार पर कोर्ट ने पुलिस को गुजरात जाकर अहमदाबाद जेल में बंद अतीक का बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी. बीते रविवार को इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम गुजरात के अहमदाबाद जेल पहुंची.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए रविवार को प्रयागराज पुलिस की एक टीम गुजरात पहुंची. बीते कई वर्षों से अतीक अहमद के खिलाफ 13 मुकदमे लंबित हैं. इनमें विधायक राजू पाल हत्याकांड और गवाह उमेश पाल अपहरण कांड के मुकदमे भी शामिल हैं, जिनमें अतीक का बयान दर्ज करने पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची है.
इस संबंध में पिछले दिनों दी गई अर्जी के आधार पर कोर्ट ने पुलिस को गुजरात जाकर अहमदाबाद जेल में बंद अतीक का बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी. बीते रविवार को इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम गुजरात के अहमदाबाद जेल पहुंची. जेल में कागजी कार्रवाई के बाद दोपहर बाद प्रयागराज पुलिस की टीम ने अतीक अहमद से तीन घंटे तक पूछताछ की.
अपराधी को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त फिर पलटी UP POLICE की गाड़ी, गैंगस्टर फिरोज अली की मौत
सभी 13 मुकदमों में उसका बयान दर्ज किया. इसके बाद पुलिस टीम जेल से वापस लौट गई, जिसे सोमवार को वापस प्रयागराज वापस लौटना है. जिन मुकदमों में रविवार को अहमदाबाद जेल में बंद अतीक का बयान दर्ज किया गया, उनमें पांच साल पहले तक के मामले शामिल हैं. वर्ष 2015 में हुए मरियाडीह डबल मर्डर केस में पुलिस अब तक अतीक का बयान नहीं दर्ज कर सकी थी. इसी तरह 2016, 2017 व 2019 के एक-एक मुकदमे भी इनमें शामिल हैं.
वर्ष 2018 के दो व इसी साल दर्ज हुए दो मुकदमों में भी अतीक अहमद का बयान दर्ज नहीं होने के कारण कोर्ट में ट्रायल शुरू नहीं हो सका है. आपको बता दें कि अतीक अहमद फरवरी 2017 में जेल गया था. वह जून 2019 उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद रहा. इस दौरान दो महीने वह नैनी जेल में ही रहा जो प्रयागराज शहर में ही पड़ता है. कुछ समय देवरिया जेल में भी वह बंद रहा था.
रायबरेली: अपराधियों की संपत्ति और गाड़ियां कुर्क करने ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस
इसके बावजूद पुलिस न ही उसका बयान दर्ज कर सकी और न ही उपरोक्त मुकदमों में उसका रिमांड हासिल कर सकी. प्रयागराज के एक बिजनेसमैन को किडनैप कर देवरिया जेल लाने और उसके साथ मारपीट करने की घटना सामने आने के बाद कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को यूपी से बाहर भेजा गया.
WATCH LIVE TV