अपराधी को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त फिर पलटी UP POLICE की गाड़ी, गैंगस्टर फिरोज खान की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand755884

अपराधी को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त फिर पलटी UP POLICE की गाड़ी, गैंगस्टर फिरोज खान की मौत

बैतूल जिले में ग्वालियर-गुना हाईवे  (NH-26) पर अचानक एक नीलगाय पुलिस की इनोवा कार के सामने आ गई. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

अपराधी फिरोज खान को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त मध्य प्रदेश के बैतूल में NH-26 पर हादसे का शिकार हुई यूपी पुलिस की गाड़ी.

लखनऊ: अपराधी को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अपराधी फिरोज खान (65) की मौत हो गई. कुछ महीने पहले ऐसे ही एक सड़क हादसे के बाद यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर किया था.  यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिरोज को मुंबई से लखनऊ लाया जा रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. बैतूल जिले में ग्वालियर-गुना हाईवे  (NH-26) पर अचानक एक नीलगाय पुलिस की इनोवा कार के सामने आ गई. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

रायबरेली: अपराधियों की संपत्ति और गाड़ियां कुर्क करने ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस

फिरोज खान को मुंबई से लखनऊ लाते वक्त पलटी पुलिस की गाड़ी
यूपी पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में गैंगस्टर एक्ट में वांटेड फिरोज खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद और कांस्टेबल संजीव घायल हो गए. उन्हें राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक फिरोज खान पर लूट और चोरी के छह मुकदमे दर्ज थे. कोर्ट ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. वह फरार चल रहा था. यूपी पुलिस ने फिरोज को मुंबई से गिरफ्तार किया था और उसे कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया जा रहा था. पुलिस गाड़ी पलटने की इस घटना ने एक बार फिर लोगों को गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर की याद दिला दी.

गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लाते वक्त पलटी थी पुलिस की गाड़ी
आपको बता दें कि कानपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार गैंगस्टर विकास दुबे को भी उज्जैन से यूपी वापस लाते वक्त पुलिस की गाड़ी पलट गई थी. तब यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि कानपुर से 17 किलोमीटर पहले सड़क पर अचानक मवेशियों का झुंड आ गया. 

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद डर गया था मुख्तार अंसारी, गाड़ियों को करवाने लगा था बुलेटप्रूफ

ड्राइवर ने उन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी पर संतुलन खो दिया. पुलिस की महिंद्रा टीयूवी गाड़ी बीच रास्ते में पलट गई थी. पुलिस ने बताया कि हादसे का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठा गैंगस्टर विकास दुबे एक पुलिसकर्मी की पिस्टर छीन भागने लगा. इस दौरान उसने पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर गोली चलाने का प्रयास किया. जवाबी गोलीबारी में विकास दुबे को पुलिस की तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news