UP Politics: अब तो असली लड़ाई शुरू होगी... यूपी उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश ने दिए बड़े संकेत
UP Bypolls Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर ट्वीट करते इसे एक नई लड़ाई के रूप में करार दिया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में शानदार जीत के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव जीता है. उन्होंने ट्वीट कर संकेत दिया कि असली लड़ाई तो अब शुरू हुई है. अखिलेश ने कहा, चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद हुए. इसके कारनामे दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. सभी ने इस उप चुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा है. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं.
नौ सीटों पर हुए चुनाव
आपको बता दें कि यूपी में 20 नवंबर को नौ विधानसबा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिनमें से सपा को केवल 2 सीटों पर विजयी मिली है. यह दो सीटें कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट है. इसके अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दल आरएलडी ने मिलकर 7 सीटों पर अपना परचम लहराया है.
चुनाव रद्द करने की थी मांग
ज्ञात हो कि मतदान के दिन हुए छोटो मोटे बवाल के बाद सपा ने करहल और सीसामऊ के चुनाव को रद्द करने की मांग की थी. हालांकि चुनाव आयोग ने ऐसी सारी मांगों को खारिज कर दिया था. शनिवार को आए परिणाम के बाद से ही जहां भाजपा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. तो वहीं लोकसभा चुनाव के बाद अधिक भरोसे में आई सपा को करारा झटका लगा है.
डिंपल यादव ने दिया बयान
उपचुनाव में हार के बाद डिंपल यादव ने भी बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए डांपल यादव ने बोला कि यह एक तरह का कुशासन देखने को मिला है. मतदान के दिन जिस तरह से प्रशासन ने अपना रवैया दिखाया. वह बेहद निराशाजनक था. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग एक साथ आकर भाजपा को हटाने का काम करेंगे. मुझे बहुत दुख है कि भाजपा अपने फायदे के लिए दलित बेटी-दलित बेटी कर रही है. कुछ दिन पहले एक और लड़की की यह मौत हुई थी. लेकिन तब वहां कोई भाजपा पार्टी से नहीं पहुंचा था.
और पढ़ें - उपचुनाव नतीजों में कैसा रहा सपा के मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन
और पढ़ें - यूपी की सभी 9 सीटों के नतीजे आए, कुंदरकी-करहल से खैर-गाजियाबाद तक 1-1 सीट के नतीजे
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!