जीजा-साली की लड़ाई में मंत्री के पूर्व OSD की एंट्री, आशीष पटेल को लेकर किए चौंकाने वाले दावे
Pallavi Patel Press Confrence: कौशांबी से विधायक पल्लवी पटेल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए दावे किए. बिना आशीष पटेल के नाम लिए कहा कि सरदार पटेल के असली वंशज मेरे साथ हैं....
Pallavi Patel Press Confrence: यूपी में जीजा-साली की लड़ाई में मंत्री के पूर्व ओएसडी (OSD) की एंट्री हो गई है. योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के पूर्व ओएसडी राजकुमार पटेल पल्लवी पटेल के समर्थन में आए हैं. पूर्व ओएसडी और पल्लवी पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दावे किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पल्लवी पटेल ने कहा कि राजबहादुर पटेल आशीष पटेल पेशे से शिक्षक हैं. वह लंबे समय तक आशीष पटेल के ओएसडी भी रहे. पूर्व ओएसडी राजकुमार पटेल ने दावा किया है कि उन्होंने मंत्री जी को विभागीय पदोन्नति समिति यानी DPC को लेकर कई बार चेताया, लेकिन वह नहीं माने.
पूर्व ओएसडी ने मंत्री आशीष पटेल को लेकर क्या कहा?
दरअसल, रविवार को लखनऊ में अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पल्लवी पटेल के समर्थन में योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के पूर्व ओएसडी राजबहादुर पटेल भी शामिल हुए. राजबहादुर पटेल ने कहा कि जब विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की प्रक्रिया शुरू हुई तो मंत्री जी को लेकर चेताया गया, लेकिन मुझे कहा गया कि आप जनता के काम देखिए, सरकारी काम मत देखिए. उन्होंने कहा कि जब डीपीसी को रोकने लिए कहा तो मंत्री जी ने कहा कि मैं चुनाव में व्यस्त हूं और यह डीपीसी मैं नहीं बल्कि प्रमुख सचिव एम देवराज कर रहे हैं. उनको ना में डीपीसी करने के लिए कहूंगा और ना मैं रोकूंगा.
डीपीसी को रोकने के लिए पत्र लिखा
पूर्व ओएसडी ने राजबहादुर पटेल ने कहा कि 22 मई 2024 को मैंने मंत्री को पत्र लिखा है, इसमें मैंने लिखा कि ये AICTE के नियम के विरुद्ध है और इसको रोका जाए, लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई. जब कहीं सुनवाई नहीं हुई फिर मैंने मंत्री से कहा कि अब मैं आपके यहां काम नहीं कर सकता और अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पत्र की कॉपी AICTE अध्यक्ष नई दिल्ली, प्रमुख सचिव राज्यपाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव कार्मिक, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव न्याय और प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा को शामिल किया.
मेरे साथ सरदार पटेल के असली वंशज
वहीं, पल्लवी पटेल ने बिना आशीष पटेल का नाम लिए कहा कि जब आप चलते हैं तो पालतू कुत्ते पीछे भागते हैं, लेकिन जब आप पलटकर उसे डांट देते हैं तो कू-कू करते हैं, आप समझ लीजिए. मेरे साथ सरदार पटेल के असली वंशज हैं. उन्होंने कहा कि घोड़े की रेस में सरकार गधों पर क्यों दांव लगा रही है, ये समझ में नहीं आ रहा है. पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि मई 2024 में मैंने मंत्री को पत्र लिखा कि डीपीसी की प्रक्रिया नियम के खिलाफ हो रही है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश का PDA बना BJP का हथियार, मंडल अध्यक्षों में कुर्मी-कुशवाहा से मौर्य-सैनी, शाक्य छा गए, ब्राह्मण-ठाकुर सबसे कम
यह भी पढ़ें : यूपी में जीजा-साली की जंग या कोई बड़ा सियासी तूफान...अनुप्रिया पटेल-आशीष पटेल के तेवर क्यों बगावती हुए