CM Yogi Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे का नारा यूपी विधानसभा उपचुनाव में ही नहीं, बल्कि झारखंड से लेकर महाराष्ट्र तक गूंज रहा है. बीजेपी के हिन्दुत्व के मुद्दे पर हरियाणा में सफल प्रयोग से डरीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने अब सीधे सीएम योगी पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी को सीधे तौर पर इसका सियासी लाभ मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी पर हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे घिर गए हैं. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सीनियर नेता को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. कांग्रेस को समोसा और जलेबी विवाद को निपटाना चाहिए. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस का हिन्दू विरोधी डीएनए ऐसे बयानों से फिर उजागर हो गया है. वो हमेशा से सनातन विरोधी रही है. 


भगवा वस्त्र पहनकर राजनीति न करें- खड़गे
खड़गे ने कहा था, जो लोग गेरुआ और केसरिया कपड़े पहनते हैं वो राजनीति में नहीं आएं. हिन्दुओं के अलावा अन्य धर्मों के बारे में ऐसा क्यों नहीं कहा.हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद इन्हीं की देन है. वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस हिंदू धर्म को चोट पहुंचाती रही है. बंटोगे तो कटोगे के नारे से इनको चिढ़ है.


खड़गे का संविधान बचाओ सम्मेलन में बयान
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान बचाओ सम्मेलन सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था. खड़गे बोले, उनको नेताओं की तरह सफेद कपड़ा पहन लेना चाहिए या फिर राजनीति छोड़ देना चाहिए. भाजपा के कई नेता साधु संतों की पोशाक में रहते हैं. इनमें से कई नेता और मुख्यमंत्री तक बन गए हैं. सिर पर बाल भी नहीं हैं और वो गेरुआ पोशाक पहनते हैं.भगवा पोशाक पहनने वाले साधु संन्यासी राजनीति छोड़ दें. एक ओर भगवा पहनते हैं तो दूसरी ओर बंटोगे तो कटोगे का नारा देकर समाज में नफरत फैलाने और उसे बांटने का काम करते हैं. साधु संतों का ध्येय तो देश को जोड़े रखना है. मगर ऐसी बयानबाजी वो देश को तोड़ रहे हैं.


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस लगातार सनातन संस्कृति पर हमले कर रही है. उसका काम मुस्लिम आक्रमणकारियों जैसा रहा है. सनातन संस्कृति पर और साधु संतों पर हमले करने को लेकर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. 


राजभर भी सियासी जंग में कूदे
यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खड़गे पर निशाना साधा. राजभर ने कहा, गेरुआ रंग त्याग और बलिदान का प्रतीक है. इसी का संकल्प लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने देश प्रदेश की सेवा करने का संकल्प लिया है. योगी एक सच्चे संत हैं, जो लगातार सत्ता में रहते हुए लगातार संन्यास के मार्ग पर चलकर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कभी सत्ता के प्रलोभन में फंसकर उसका दुरुपयोग नहीं किया. समाज के सभी वर्गों को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं. बंटोगे तो कटोगे का मतलब है कि समाज में विभाजन का नुकसान सभी को होगा.