राजवीर चौधरी/बिजनौर: आगामी विधानसभा उपचुनाव में तैयारियों में जुटी बसपा को पश्चिमी यूपी में झटका लगा है. बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने बसपा को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा भी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है. उनके इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा करके राजनैतिक  जगत में भूचाल ला दिया है. इसके पीछे  विजेंद्र सिंह ने अपने कुछ निजी कारण बताए हैं. साथ ही कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने उनको बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जिसको लेकर वह सदैव उनके आभारी रहेंगे. चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान मजदूर और दलितों की आवाज को बुलंद करते चले आ रहे हैं, स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने में इनका विशेष योगदान माना जाता है. 


क्या होग अगला कदम
इस सम्बन्ध में चौधरी विजेन्द्र सिंह ने बातचीत में बाताया कि जल्द ही अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम उठाएंगे. चौधरी विजेंद्र सिंह ने अभी तक किसी अन्य पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है.


पूर्वांचल में कांग्रेस के बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के पहले लगा झटका


UP Politics: बेदीराम मामले पर बवाल के बाद BJP हाईकमान सख्त, केंद्रीय नेतृत्व ने राजभर को किया दिल्ली तलब -सूत्र