UP Politics: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों सदस्यता अभियान में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश में पार्टी ने दो करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी सदस्यता अभियान खत्म होते ही बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक यूपी की जिन लोकसभा सीटों पर पार्टी को हार का सामना  करना पड़ा, उन जिलों के भाजपा के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष  बदले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े पैमाने पर संगठन में बदलाव
यूपी बीजेपी में बड़े पैमाने पर संगठन में बदलाव होगा. मंडल से लेकर ऊपर तक इसका असर दिखाई देगा. करीब 50 ऐसे जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ऐसे हैं जिनको हटाया जाएगा. लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था उनके जिला और महानगर अध्यक्ष बदले जाएंगे.  


इन पर गिरेगी गाज
बीजेपी ने  प्रदेश को संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश को 98 जिलों में बांट रखा है . सबसे पहले  जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पर गाज गिरेगी. 15 अक्टूबर के बाद बीजेपी में बड़े बदलाव हो सकते हैं.


बीजेपी सदस्यता अभियान
बीजेपी ने इन दिनों सदस्यता अभियान का पहला चरण शुरू किया है. इसमें दो से 25 सितंबर तक साधारण सदस्य बनाए जाने हैं. दूसरा चरण 1 से 15 अक्टूबर के बीच चलेगा. दूसरा चरण खत्म होते ही पार्टी में संगठनात्मक चुनाव का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. सोशल मीडिया पर भी पार्टी विरोधी पोस्ट करने वालों पर बीजेपी की नजर है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!