लखनऊ: लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए यूपी उपचुनाव में संघ और बीजेपी ने फूंक फूंककर कदम रखने की ठानी है. संघ और बीजेपी साथ साथ जमीनी स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अभियान चलाते हुए योजनाबद्ध तरीके से जनमत को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव लड़ने की अपनी रणनीति 
खासकर बीजेपी ने उपचुनाव में सबको साथ लेकर चलने का पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है. बीजेपी ने नौ सीटों को 9 क्लस्टर में बांटकर उपचुनाव लड़ने की अपनी रणनीति बनाई है. 9 क्लस्टर में दो से तीन मंत्रियों के साथ एक से दो भाजपा पदाधिकारियों की टीम भी लगाई गई है. सरकार के प्रभारी मंत्रियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. एक-एक बूथ के जातीय गणित की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को दी गई है. 


बूथों पर फोकस करने की रणनीति
यूपी भाजपा के अलग अलग मोर्चो को जातीय समीकरण के आधार पर चुनावी विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया गया है .मतदान के लिए लोगों को घरों से निकालने वाले जातियों के क्षेत्रीय नेताओं को भी लगाया गया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष भी अपने आपने क्षेत्र में पड़ने वाली विधानसभा सीट पर लगाया गया है.इसके अलावा सीएम योगी की हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक रैली होगी. मुस्लिम बाहुल्य इलाको में भाजपा के मुस्लिम नेताओं को लगाया जाएगा. चुनाव प्रचार से लेकर बूथ प्रबंधन तक निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को भी शामिल कराया गया है. इसके अलावा भाजपा पार्टी मुख्यालय पर मॉनिटरिंग सेल भी बनाई गई है.पार्टी के  सभी सांसद और विधायकों को भी दीवाली बाद पूरी तरह के उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में ही रहने के लिए कहा गया है 


जनमत तैयार करने के लिए संघ की कोशिश 
इसके अलावा सूत्रों के अनुसार,भाजपा के पक्ष में यूपी उपचुनाव में जनमत तैयार करने के लिए संघ की तरफ से बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम शुरू किए गए. संघ ने उपचुनाव वाली  विधानसभा सीटों के लिए टोलियां तैयार की हैं.टोलियों ने लोगों तक संदेश पहुंचाना शुरू भी कर दिया है. प्रत्येक टोली 5-10 लोगों के छोटे ग्रुप के साथ बैठकें कर रही है.सूत्रों के अनुसार  संघ की टोलियां इन बैठकों में  राष्ट्रहित, हिंदुत्व, सुशासन, विकास, लोक कल्याण और स्थानीय मुद्दों पर गहन चर्चा के माध्यम से लोगों की राय को आकार दे रही हैं.


विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां
प्रदेश में होने वाले 9 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने मंत्रियों से लेकर पदाधिकारी को जमीन पर उतरने की तैयारी कर ली है. यह सभी चुनाव प्रचार से लेकर बूथ प्रबंधन तक निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ जुटेंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यालय से भी नजर रखी जा रही है.  योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. सांसद विधायक भी जुटाए जा रहे है. 


नए कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा
उपचुनाव को लेकर प्रदेश में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, सीसामऊ व मझवां की सीटों पर उतारे हैं. मीरापुर की सीट बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल को दे दी है. उपचुनाव की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ली हुई है. जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं वहां चुनावी गतिविधियों को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रही है. प्रदेश मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम के साथ इन नए कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा.


और पढ़ें- Lucknow News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर आया सियासी उबाल, प्रियंका और मायावती ने बोला हमला 


और पढ़ें- प्रदूषण के बहाने अखिलेश का तंज, 'यूपी की सरकार को वैसे भी कुछ नहीं दिखाई देता, अब तो...'