CM Yogi Adityanath Jharkhand-Maharastra Rally: उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों में भी सीएम योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड देखने को मिलती है. उनके जोशीले भाषण लोगों को खूब पसंद आते हैं. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी डिमांड दिखी. 13 दिनों उन्होंने यूपी उपचुनाव के साथ दोनों राज्यों में 13 दिन ताबड़तोड़ प्रचार कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया. उनका बंटेंगे तो कटेंगे का नारा सुर्खियों में रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने 13 दिनों में 37 जनसभा और रोड के जरिए एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया. मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ 11 रैलियां कीं तो  झारखंड में चार दिन चुनाव प्रचार कर यहां 13 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम योगी ने पहली रैली 5 नवंबर को की थी.


झारखंड में की इस सीटों के लिए किया प्रचार
1- राजमहल - 
2 - जामताड़ा - 
3 - देवघर - 
4 - भवनाथपुर
5 - हुसैनाबाद
6 -  पांकी
7  - डॉल्टनगंज
8 - निरसा
9 - बोकारो
10 - बेरमो
11 - कोडरमा
12- बरकागांव
13- जमशेदपुर ईस्ट
14 - जमशेदपुर वेस्ट
15 - पोटका
16 - जुगसलाई (संयुक्त)


सीएम योगी महाराष्ट्र रैली
1 -  भोसरी
2 -  कराड
3 - कोल्हापुर
4 - वाशिम
5 -  अमरावती
6 - अकोला
7 - अचलपुर
8 - कारंजा
9 -  उल्हासनगर
10 - मीरा भाईंदर
11 - ओवला माजीवाड़ा
12 - अकोला पश्चिम
13 - नागपुर
14 - मूर्तिजापुर
15 - तिवसा 
16 - मारोटिअप्पा


महाराष्ट्र में सीएम योगी की 11 रैलियां
उपचुनाव के बावजूद सीएम योगी आदित्यानाथ ने महाराष्ट्र में मोर्चा संभाला. यहां उन्होंने यूपी उपचुनाव और झारखंड में रैली प्रचार के बावजूद 11 रैलियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में भारी डिमांड देखने को मिली. बीजेपी ने उनको झारखंड के साथ महाराष्ट्र में स्टार प्रचारक बनाया था.


महाराष्ट्र किन सीटों पर योगी चुनाव प्रचार
महाराष्ट्र के कारंजा में बीजेपी कैंडिडेट सईप्रकाश डहाके, वाशिम विधानसभा से प्रत्याशी श्याम रामचरण खोड़े, उल्हासनगर विधानसभा से बीजेपी ने कुमार उत्तम चंद आयलानी, मीरा भाईंदर से उम्मीदवार नरेंद्र लालचंद जी मेहता, ओवला माजीवाड़ा से शिवसेना शिंदे गुट के प्रताप सरनाइक, अकोला पश्चिम विधानसभा से विजय कमल किशोर,  नागपुर में देवेंद्र फडणवीस, अचलपुर में प्रवीण तायडे, मूर्तिजापुर में हरीश मारोटिअप्पा, तिवसा में राजेश श्रीराम के लिए जनसभा संबोधित की.


यह भी पढ़ें - सीएम योगी ने हरियाणा में कीं 14 रैलियां, BJP की बंपर जीत में काम कर गया Yogi Model


यह भी पढ़ें -  कटेहरी से गाजियाबाद तक सीएम योगी ने की ताबड़तोड़ रैलियां, 5 दिन में 15 रैली-रोड शो से बनाया माहौल