CM Yogi News: पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराएं, हजारीबाग की जनसभा में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी
CM Yogi in Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग में सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा है. पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराने की सीएम ने बात की है.
लखनऊ: झारखंड में विधानसभा चुनाव की लहर तेज हो रही है और इससे पहले प्रचार के लिए हजारीबाग पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाषण के दौरान बड़ा बयान दिया है. हजारीबाग की बड़कागांव विधानसभा में सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पत्थरबाजों को ताकत का एहसास कराइए. जातियों में बंटिए मत. उन्होंने हजारीबाग की इस सभा में विपक्ष पर खूब जमकर हमला बोला.
हजारीबाग की जनसभा में सीएम योगी
सीएम योगी ने यहां कहा कि हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले इसी का इंतजार है. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन सकता जो लोग कहते थे वो लोग देख रहे हैं कि आज रामलला विराजमान हो चुके हैं जिसके लिए लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया था, यही आरजेडी कांग्रेस जेएमएम बैरियर थे. उन्होंने कहा कि पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे, सभी पत्थरबाज आज राम नाम सत्य की यात्रा में चले गए. ये कश्मीर, उत्तर प्रदेश में भी थे, कोई वन माफिया के रूप में तो कोई संगठित अपराध के माफिया के रूप में था. आज जो दुर्दांत माफिया यूपी के थे या तो यूपी छोड़ चुके है या तो जहन्नुम की यात्रा पर निकल गए.
जमशेदपुर में गरजे सीएम योगी
झारखंड के जमशेदपुर में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया जहां पर उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले वाली गलती मत दोहराइए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास नहीं विनाश के दूत हैं झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार जिन्होंने पांच साल तक झारखंड के बालू, जंगल समेत स्वाभिमान को बेचा. सीएम ने कहा कि पांच साल पहले जो गलती जनता ने की उसको मत दोहराए. झारखंड में डबल इंजन की सरकार इस बार बनाएं.