UP Congress All Committees Disssolved: उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की सभी कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जाएगा. यूपी कांग्रेस की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस यूपी में पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने में जुट गई है. कांग्रेस के इस कदम को उत्‍तर प्रदेश में बड़े संगठनात्‍मक बदलाव के नजरिये से देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए सिरे से कमेटियों का होगा गठन 
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में लिखा है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सभी कमेटियां, उप-कमेटियां और जिला स्तर की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है. इसके बाद सभी पुराने पदाधिकारी, कार्यकारी समिति के सदस्य और विशेष प्रभार वाले नेता अब इन पदों पर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि इन कमेटियों को गठन काफी पहले किया गया था, अब सभी कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जाएगा. 


2027 विधानसभा चुनाव से पहले नए चेहरे को आगे ला सकती है कांग्रेस
उन्‍होंने आगे लिखा, जब तक नई कमेटी का गठन नहीं होता है तब तक संगठन के 46 प्रकोष्ठ और अन्य विभागों अध्यक्ष कार्यवाहक के रूप में कार्य करेंगे. बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का यूपी में प्रदर्शन बेहतर रहा था. यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस ने बड़े स्‍तर पर बदलाव की तैयारी में है. 2027 के चुनाव से पहले कांग्रेस को संगठन को फ‍िर से मजबूत करने की जरूरत है. माना जा रहा है कि पार्टी जमीनी स्‍तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे ला सकती है. उन्‍हें संगठन में बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है. 


बीजेपी और सपा भी करेगी बदलाव 
गौरतलब है कि बीजेपी ने भी उपचुनाव के बाद संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है. बूथ स्‍तर पर नए पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा है. इसके बाद बीजेपी जिले स्‍तर पर पदाधिकारियों का चयन करेगी. माना जा रहा है कि प्रदेश स्‍तर पर भी बड़े बदलाव की तैयारी है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी भी संगठन में बदलाव कर सकती है. हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद सपा मंथन कर रही है. 


 



यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव में हार के बाद चलेगा अखिलेश का हंटर, सपा संगठन में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी


यह भी पढ़ें : UP Politics: पूरा भरोसा है... सीएम योगी ने महाराष्ट्र के नए सीएम फडणवीस को दी अनोखे अंदाज में बधाई