`BJP केवल गौ मूत्र वाले राज्यों में चुनाव जीतती है`, डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के बयान पर मचा बवाल
DMK Leader Senthil kumar Controversial Remark: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत से अन्य राजनीतिक दलों के नेता अलग अलग बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के बयान से लोग भड़क गए.
DMK Leader Senthil kumar: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरी भारत में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है. बीजेपी के लिए यह जश्न का मौका है. इस जीत के बाद विपक्षी नेताओं के भी अलग अलग बयान समाने आ रहे हैं. कोई अपनी हार स्वीकार कर रहा है, कोई पार्टी की मेहनत की तारीफ और कोई जनादेश का सम्मान करने की बात कह रहा है. लेकिन संसद में मंगलवार को डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने बड़ा बयान दिया. सेंथिल ने कहा कि बीजेपी केवल गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है. सेंथिल कुमार ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी की हार के बारे में बात की और कहा कि देश के लोगों को सोचना चाहिए कि बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन राज्यों को हम आम तौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.
ये खबर जरूर पढ़ें- Aligarh News: एएमयू की पूर्व छात्रा के साथ 'लव जिहाद'? पिता ने मुस्लिम युवक पर लगाए गंभीर आरोप
पहले भी कह चुके हैं गौमूत्र राज्य
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार पहले भी उत्तर भारतीय हिंदी राज्यों को गौमूत्र राज्य कह चुके हैं. साल 2022 में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बार रखे हुए डीएमके सांसद ने गौमूत्र शब्द का प्रयोग किया था. पिछले दिनों डीएमके मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से भी सनातम धर्म पर विवादित टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया था . स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म का पूरी तरह से उन्मूलन कर देना चाहिए.
क्या बोली बेजीपी
बीजेपी ने सेंथिल कुमार के इस बयान पर कड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यहां तक कहा कि मुझे लगता है कि यह 'सनातनी' परंपरा का अनादर है. डीएमके को जल्द ही 'गौमूत्र' के फायदों के बारे में पता चल जाएगा. वहीं बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा, ''यह बयान ओछी मानसिकता का परिचायक है, यह जनादेश है. राज्य की जनता ने विश्वास किया है और बीजेपी को वोट दिया है.. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने करारा जवाब देते हुए कहा, इस प्रकार की गंदी और ओछी बातें करने वाले लोग, सनातन का अपमान करने वाले लोग अभी आधा ही साफ हुए हैं. कुछ दिन में पूरे साफ हो जाएंगे. जो गौ, गंगा, गीता, गायत्री का सम्मान नहीं करेगा, वह समाप्त हो जाएगा.
Watch: कोतवाल हुए यूपी में "विधायक" बोले -चेयरमैनी घुसेड़ देंगे..चेयरमैन थाने में दिखा तो...