चीन ने पीएम मोदी को रोकने के लिए भाजपा को हरवाया, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुनाई अजीबोगरीब कहानी
Kaushal Kishore : गांधी भवन सभागार में पारख महासंघ की ओर से `भारतीय संविधान है और रहेगा` विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने 15 अगस्त के बाद डीपीए यात्रा शुरू करने का ऐलान किया.
Kaushal Kishore : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैशल किशोर ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के पीडीए फॉर्मूले का तोड़ निकाल लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब में डीपीए (दलित, पिछड़ा और अगड़ा) यात्रा निकालेंगे. कौशल किशोर ने बताया कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है. इस यात्रा के जरिए लोगों के बीच जाकर विपक्ष के भ्रम को दूर किया जाएगा. पहले चरण में लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली में यात्रा निकाली जाएगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि चीन पर पीएम मोदी को रोकने के लिए भाजपा को हरवाया.
15 अगस्त के बाद यात्रा शुरू करने का ऐलान
दरअसल, गांधी भवन सभागार में पारख महासंघ की ओर से 'भारतीय संविधान है और रहेगा' विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने 15 अगस्त के बाद डीपीए यात्रा शुरू करने का ऐलान किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चीन समेत दुनिया के कई देशों ने पर्दे के पीछे से अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी.
विदेशी ताकतों ने मोदी के खिलाफ चलाए गए अभियानों में रुचि दिखाई
कौशल किशोर ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प लिया है. इससे घबराकर कई विदेशी ताकतों ने मोदी के खिलाफ चलाए गए अभियानों को ताकत पहुंचाई. इस दौरान कौशल किशोर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यादवों के नाम पर सिर्फ अपने परिवार वालों को ही टिकट दिया गया. वहीं, इमरजेंसी लगाए जाने को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
सुरक्षित सीट मोहनलालगंज से लड़े थे लोकसभा चुनाव
बता दें कि कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. सपा के आरके चौधरी ने उन्हें हरा दिया. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इससे पहले कौशल किशोर ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस बार 2024 में सपा के आरके चौधरी ने कौशल किशोर को हराकर इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया.
लोकसभा चुनाव के दौरान वायरल हुआ था ये वीडियो
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कौशल किशोर का एक वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कह दिया था कि पहली बार 13 हजार वोट से हारा, दूसरी बार 17 हजार वोट से हारा. इस बार 25 हजार वोटों से हार जाऊंगा. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें : UP School Closed: यूपी के इन जिलों में आठवीं तक बंद रहेंगे स्कूल, बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश