UP Rajya Sabha Election results 2024 Live: यूपी राज्यसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, सपा की आपत्तियों से हुई देरी
Rajya Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग हुई. कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और BJP ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे थे, इस कारण मतदान कराना पड़ा. वोटिंग खत्म होने तक 395 विधायकों ने वोट डाला. जबकि सपा विधायक महाराजी देवी ने वोट नहीं डाला. यहां पर आपको उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पर पल पल अपडेट मिलेगी...
Rajya Sabha Election 2024 Results Live: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होने पर बीजेपी और सपा खेमे से 395 वोट पड़े हैं यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में होने के कारण मतदान कराना पड़ा. चुनाव में समाजवादी पार्टी खेमे में फूट पड़ती दिखाई दी. सपा विधायक राकेश पांडेय, मनोज पांडेय, गोसाईंगंज से विधायक अभय प्रताप सिंह, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, गौरीगंज विधायक राकेश सिंह खुलकर बीजेपी के साथ दिखाई दिए. उधर, ओपी राजभर की सुभासपा में भी क्रॉस वोटिंग हुई. सुभासपा के एक विधायक ने सपा के पक्ष में मतदान किया. बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने भी बीजेपी को वोट दिया.
नवीनतम अद्यतन
यूपी राज्यसभा चुनाव में सुधांशु त्रिवेदी जीत
बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट पाकर राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं.सभी 8 सीटें जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लखनऊ में जश्न मना रहे हैं. पार्टी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटें जीत ली हैं.यूपी राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशियों को मिले वोट
अमरपाल मौर्य 36 वोट
RPN सिंह 34 वोट
साधना सिंह 34 वोट
संजय सेठ 29 वोट
संगीता बलवंत बिंद 36 वोट
सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट
तेज वीर सिंह 38 वोट
नवीन जैन 34 वोट
जया बच्चन 34वोट
लालजी सुमन 34 वोट
आलोक रंजन 16 वोटयूपी में बीजेपी की बड़ी जीत
यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 7 प्रत्याशी जीते, सपा के 2 उम्मीदवारों को मिली जीत, 10वीं सीट पर काउंटिंग जारी आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में.सपा एजेंट को एक-एक बैलट दिखाया जा रहा
यूपी में 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सपा एजेंट को एक-एक बैलट दिखाया जा रहा है.उन्नाव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस के साथ दी दबिश. दबिश के दौरान 540 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद. आबकारी ने 3200 किलोग्राम लहन महुआ व 4 भट्टी की नष्ट. पुरवा तहसील के जनवारन खेड़ा व गोरी गांव में की गई आबकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही.UP Rajya Sabha Election results 2024 Live: यूपी राज्यसभा चुनाव में काउंटिंग शुरू
यूपी राज्यसभा चुनाव में मतगणना दोबारा प्रारंभ हो गई है. जल्द ही निर्वाचन आयोग की ओर से नतीजे घोषित किए जाएंगे.
रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा फरार घोषित
रामपुर पूर्व सांसद जयाप्रदा फरार, गिरफ्तारी के आदेश. कोर्ट से हुए 82 की कार्यवाही, फरार घोषित हुई. जयाप्रदा के खिलाफ जारी हैं गैर जमानती वारंट. आचार संहिता उलंघन के दो मामलों में नहीं आ रहीं कोर्ट. अदालत ने सीआरपीसी की धारा-82 के तहत की कार्रवाई. एसपी को सीओ स्तर के अफसर की टीम गठित कर कोर्ट में पेश करने के आदेश, 6 मार्च कोर्ट ने अलगी तारीक लगाई.सपा की आपत्ति के बाद वोटो की गिनती शुरु
सपा की तीन आपत्ति के बाद एक बार फिर से वोटों की गिनती शुरु कर दी गई है.UP Rajya Sabha Election results 2024 Live: राज्यसभा चुनाव में वोटों की गिनती दोबारा शुरू
यूपी में राज्यसभा चुनाव में वोटों की गिनती दोबारा शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की तीनों आपत्तियाँ ख़ारिज हो गई हैं.शहजिल इमाम का वोट अवैध घोषित होने को लेकर भी समाजवादी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई थी.
UP Rajya Sabha Election results 2024 Live: राज्यसभा चुनाव में आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय ने सपा के पक्ष में वोट डाला. जबकि एनडीए प्रत्याशी को सपा के सात विधायकों ने वोट डाला. इसमें ऊंचाहार से विधायक मनोज पाण्डेय, गौरीगंज से राकेश सिंह, गोसाईंगंज से अभय सिंह, कौशांबी से पूजा पाल सहित 7 विधायकों ने एनडीए को वोट डाला. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने एनडीए प्रत्याशी को वोट डालाUP Rajya Sabha Election 2024 Live: बीजेपी विधायक नील रतन पटेल एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचे
बीजेपी विधायक नील रतन पटेल नीलू एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे थे.नील रतन पटेल को कोविड संक्रमित थे. एंबुलेंस में बैठकर वो राज्यसभा चुनाव का वोट डालने पहुंचे. राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों का एक-एक वोट मायने रखता है.UP Rajya Sabha Election 2024 Results Live update: सपा की आपत्तियों के बाद काउंटिंग रुकी
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर तीन आपत्तियां पेश कीं. तीन आपत्तियों के समाधान के बाद ही काउंटिंग दोबारा शुरू होगी. यूपी में बीजेपी और सपा के बीच एक अतिरिक्त सीट को लेकर कांटे की लड़ाई है.
सपा की आपत्ति के बाद वोटों की गिनती रुकी
सपा के दो वोट कैंसिल कर दिए गए हैं. इस पर सपा ने आपत्ति जताई है. जिसके बाद वोटों की गिनती रोक दी गई हैं.बांदा में चलती रोडवेज बस में महिला का हुआ प्रसव.
गर्भवती महिला मटौंध कस्बे से बस में बैठी थी. बांदा महिला जिला अस्पताल के लिए, बीच रास्ते में हुआ महिला का प्रसव. महिला ने बच्ची को दिया जन्म. बस ड्राइवर बस लेकर पहुंचा महिला जिला अस्पताल. जच्चा बच्चा की हालत सामान्य. जिला अस्पताल में दोनों का चल रहा इलाज. होबा से बांदा आ रही बांदा डिपो की रोडवेज बस में हुआ है प्रसव.- डिप्टी सीएम केशव प्रसाज मौर्या ने लिखा-डिप्टी सीएम केशल प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि 2024 में आठ राजसभा और अस्सी लोकसभा भाजपा गठबंधन जीतेगा! जय भाजपा तय भाजपा!
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सपा कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों का पुतला फूंका
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों का पुतला फूंका.लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों का पुतला फूंका.बागी विधायकों पर सपा सुप्रीमो से कार्रवाई की मांग की गई. क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live update: सपा के एजेंट ने रुकवाई मतगणना
विधायक शरजील इस्लाम का वोट अवैध घोषित होने के बाद सपा के एजेंट ने काउंटिंग रुकवाई. वोट का परीक्षण के बाद काउंटिंग दोबारा शुरू होगी. मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगेराज्यसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी ऑफिस में होगी प्रेस रिलीज
राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ऑफिस में प्रेस रिलीज हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के राज्यसभा के प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में प्रेस रिलीज होगी जिसमें मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं.हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
मुज़फ्फरनगर: हत्या के मामले मे कोर्ट ने सुनाई सजा. दोनों अभियुक्त को उम्रकैद व 20-20 हजार का जुर्माना. अक्षय की गोली मारकर कर दी थी हत्या. दोनों अभियुक्त दानियाल व शोयब थे दोस्त. डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने सुनाई सजा.UP Rajya Sabha Election Result 2024 Live: यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 8 सीटों पर जीत की ओर
भाजपा की आठवीं सीट पर जीत तय दिख रही है. उसके आठवें उम्मीदवार को जरूरी आठ अतिरिक्त वोट मिल गए हैं.
सपा सांसद डिपंल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखी मन की बात
सपा सांसद डिपंल यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि जिन लोगों ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है, ऐसे लोग जिनके पास कोई मान-मर्यादा और आदर्श नहीं हैं. वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें.UP Rajya Sabha Election 2024 Live Update: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का समय खत्म
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की दस सीटों पर मतदान का समय चार बजे खत्म हो गया. कुल 395 विधायकों ने चुनाव में मतदान किया. इसमें सपा के करीब सात से आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
- UP Rajya Sabha Chunav 2024: राज्यसभा वोट अपडेट395 वोट पड़े 396 वोट पड़ने थे
UP Rajya Sabha Chunav 2024: विधायक नील रतन पटेल नीलू एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे
नील रतन पटेल को कोविड की शिकायत है एम्बुलेंस से राज्यसभा चुनाव का वोट डालने पहुंचे.- UP Rajya Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के विधायको ने बीजेपी को वोट दिया1 - पूजा पाल (दलित ) 2 - राकेश प्रताप सिंह ( राजपूत ) 3 - विनोद चतुर्वेदी ( ब्राह्मण) 4 - अभय सिंह ( राजपूत ) 5 - मनोज पांडेय (ब्राह्मण ) 6 - महाराजी देवी ( गैर हाजिर ) 7 - राकेश पांडेय ( ब्राह्मण) 8 - आशुतोष मौर्य(पिछड़ा) सब जातियों के लोग हैं
- UP Rajya Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के विधायको ने बीजेपी को वोट दिया 1 - पूजा पाल (दलित ) 2 - राकेश प्रताप सिंह ( राजपूत ) 3 - विनोद चतुर्वेदी ( ब्राह्मण) 4 - अभय सिंह ( राजपूत ) 5 - मनोज पांडेय (ब्राह्मण ) 6 - महाराजी देवी ( गैर हाजिर ) 7 - राकेश पांडेय ( ब्राह्मण) 8 - आशुतोष मौर्य(पिछड़ा) सब जातियों के लोग हैं
- UP Rajya Sabha Chunav 2024:सपा के बागी विधायक जिन्होंने NDA प्रत्याशी को वोट किया 1- राकेश पांडेय ( NDA वोट दिया ) 2 - राकेश प्रताप सिंह ( NDA वोट दिया ) 3 - अभय सिंह ( NDA वोट दिया ) 4 - विनोद चतुर्वेदी ( NDA वोट दिया ) 5 - मनोज पांडेय ( NDA वोट दिया ) 6 - महाराजी देवी ( गैर हाजिर ) 7 - पूजा पाल ( NDA को वोट दिया ) 8 - आशुतोष मौर्य ( NDA को वोट दिया
UP Rajya Sabha Chunav 2024:सपा सचेतक का पद छोड़ने के बाद मनोज पांडेय को रायबरेली से चुनाव लड़ाये जाने के कयास के बीच राज्य मंत्री दिनेश सिंह का आया महत्वपूर्ण ट्वीट, दिनेश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के वेरीफ़ाइड अकाऊंट पर लिखा, भाजपा नेतृत्व जिसे भी प्रत्याशी बनायेगा रायबरेली की जनता और पार्टी के साथ मिलकर उसे तन मन धन से चुनाव लडाऊंगा और कमल खिलाऊंगा, यही मेरा संकल्प है
UP Rajya Sabha Chunav 2024:यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर वोटिंग
अखिलेश पर क्रॉस वोटिंग की चोट?
सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
'पहचान में किसी से भी गड़बड़ी हो सकती है'
'एक-दो और चले जाएं, तब भी कोई खतरा नहीं'- UP Rajya Sabha Chunav 2024: बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा को वोट दिया
Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: सपा विधायकों की बगावत पर अखिलेश यादव का दर्द छलका
राज्यसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर बगावत पर अखिलेश का गुस्सा और गम दोनों दिखाई दिया. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट की परीक्षा थी.सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी.ये जानने का इम्तेहान था कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ है. कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है.अब सब कुछ साफ है, यही तीसरी सीट की जीत हैसपा के 8 बागी विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
समाजवादी पार्टी के 8 बागी विधायकों को मतदान कराने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने साथ लेकर सबको गए हैं. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडे, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, महराजी प्रजापति और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. ऐसी उम्मीद व्यक्त की का रही है कि बीजेपी के आठवें कैंडिडेट संजय सेठ को प्रथम वरीयता के 26-28 मत मिल सकते हैं जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को राजभर की पार्टी से मिले क्रॉस वोट और सब मिलाकर 20 वोट ही मिलने की संभावना है. बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ की जीत लगभग सुनिश्चित है. पूजा पाल,विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडेय,राकेश प्रताप,आशुतोष मौर्या,मनोज पांडेय,अभय सिंह ये सब साथ मे गए हैं.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी ने दी बीजेपी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं
राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आज विधान भवन, लखनऊ में मतदान किया. सभी भाजपा प्रत्याशियों की विजय हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं !UP Rajya Sabha Election 2024 Live:राज्यसभा चुनाव पर बोले विधायक राजा भैया
विधायक राजा भैया ने किया बीजेपी का समर्थन
आज मंगल है, सब मंगल होगा- राजा भैयाUP Rajya Sabha Election 2024 Live:राज्यसभा चुनाव अपडेट अभी तक 267 वोट पड़ गए
लखनऊ राज्यसभा चुनाव अपडेट अभी तक 267 वोट पड़ गए हैं.
- UP Rajya Sabha Election 2024 Live:सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटराज्यसभा चुनाव 2024 सुभासपा से जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने ओम प्रकाश राजभर की बातें नहीं मानते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया है।
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: पल्लवी पटेल ने साफ कर दिया कि उन्होंने पीडीए के लिए वोट किया है. प्रत्याशी का नाम पूछने पर कहा, राम जी लाल सुमन. यानी साफ है वो समाजवादी पार्टी के साथ ही हैं.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: मतदान जारी
सपा विधायक पूजा पॉल वोट डालने पहुंचीUP Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
पल्लवी पटेल ने सपा के राम जी सुमन को वोट दियाUP Rajya Sabha Election 2024 Live: लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर
पल्लवी पटेल वोट डालने विधानभवन पहुंचीं
अखिलेश और पल्लवी में हुई थी तीखी बहस-सूत्रUP Rajya Sabha Election 2024 Live: बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशी जीतेंगे - राजा भैया
लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा। भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे..."UP Rajya Sabha Election 2024 Live: पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी को किया वोट
पल्लवी पटेल ने साफ कर दिया कि उन्होंने पीडीए के लिए वोट किया है. प्रत्याशी का नाम पूछने पर कहा, राम जी लाल सुमन. यानी साफ है वो समाजवादी पार्टी के साथ ही हैं.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: बदायूं से सपा विधायक ने बीजेपी का किया समर्थन
बदायूँ से सपा विधायक आशुतोष मौर्य टूटे, भाजपा का समर्थन किया.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सुभासपा में भी क्रॉस वोटिंग
सूत्रों के मुताबिक सुभासपा में भी क्रॉस वोटिंग सुभासपा के एक विधायक ने सपा को वोट किया.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सभी 8 प्रत्याशी जीतेंगे -डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमारे आठों प्रत्याशी जीत रहे हैं, सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है..."UP Rajya Sabha Election 2024 Live: मनोज पांडेय के इस्तीफे पर मंत्री आशीष पटेल का बयान
समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा... उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं..."UP Rajya Sabha Election 2024 Live: पल्लवी से कोई संपर्क नहीं - राजेंद्र चौधरी
सपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने बातचीत के दौरान कहा है कि पल्लवी से कोई संपर्क नहीं है. सपा नेता राजपाल कश्यप से बातचीत की , मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर कहा कि जनता जवाब देगी.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: अखिलेश-पल्लवी के बीच बहस की खबरें
सूत्रों के मुताबिक पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच बहस की खबर है. पिछली नाराजगी पर बातचीत में बहस हुई. सू्त्रों के मुताबिक पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव ने गुस्से से बोला वोट नहीं चाहिए. थोड़ी देर में पल्लवी पटेल वोट डालने पहुंचने वाली हैं.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: हटाया गया मनोज पांडेय का नेम प्लेट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान सभा से मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का नेम प्लेट हटाया गया है.मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पाण्डेय को लेकर दिया बयान
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं... राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं..."UP Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान
राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं?...अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे"Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क का निधन
संभल: संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले 1 महीने से किडनी में इंफेक्शन के चलते मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. बर्क के निधन से सपा समर्थको में शोक की लहर है.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: मनोज कुमार पांडे ने सपा मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दिया
UP Rajya Sabha Election 2024 Live:सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी, NDA को मजबूत करने के लिए लोग वोट देंगे: राजभर
UP Rajya Sabha Election 2024 Live:भाजपा-सपा ने उतारे ये प्रत्याशी
भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए सात अन्य उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन हैं. सपा ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व राज्य के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकले सीएम योगी
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है. समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी..." अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे."UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी राज्यसभा चुनाव के लिए पहुंचे विधानसभा
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे। pic.twitter.com/vk0DWUYtP7
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे: अखिलेश यादव
UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग थोड़ी देर में होगी शुरू,
गेट नंबर 7 से विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. सपा नेता राजेन्द्र चौधरी, कांग्रेस से विधायक मोना पहुंच गई हैं. कांग्रेस के दो विधायकों का दावा है कि वो सपा को वोट करेंगे.UP Rajya Sabha Election 2024: क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर क्या बोले शिवपाल यादव?
- UP Rajya Sabha Election 2024 Live:लखनऊ- राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा के खेमे से बड़ी खबरसपा के कई विधायकों के फोन बंद सपा विधानमंडल कार्यलय से किये जा रहे लगातार फोन.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live:सपा महासचिव रामगोपाल विधानसभा पहुंचे
सपा को सता रहा सेंधमारी का डर
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी पहुंचे
सुबह 9 बजे से ही वोट डालेंगे सपा विधायकUP Rajya Sabha Election 2024 Live:आज की सबसे बड़ी ख़बर
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर वोटिंग आज
सुबह 9 बजे सीएम योगी करेंगे वोटिंग- UP Rajya Sabha Election 2024 Live: रालोद के विधायक पहुंचेराज्यसभा चुनाव के लिए रालोद के विधायक पहुंच गए है.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: एनडीए के प्रत्याशी को वोट दें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह-सूत्र
लखनऊ-समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने एनडीए के प्रत्याशी को वोट देंगे -सूत्र
अमेठी जिले के गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक है राकेश प्रताप सिंह. कल सपा की बैठक में नहीं पहुंचे थे राकेश प्रताप- UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सुरेश खन्ना संसदीय कार्य मंत्री पहुंचेसुरेश खन्ना संसदीय कार्य मंत्री पहुंचे. सपा विधायक संग्राम सिंह पहुंचे. समाजवादी पार्टी को सता रहा जोड़ तोड़ का डर. सुरेश खन्ना ने कहा 8 सीटों को जीतने की उम्मीद.
- UP Rajya Sabha Election 2024 Live:यूपी राज्यसभा चुनावलखनऊ मनोज पांडेय नही पहुँचे हैं.
- UP Rajya Sabha Election 2024 Live: यूपी राज्यसभा चुनाव- अमेठी और रायबरेली के 3 सपा विधायक बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे इसका असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी पकड़ मज़बूत की यानि अगर गांधी परिवार अमेठी रायबरेली से चुनाव लड़ता है, तो राह बहुत कठिन रहने वाली है.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live:विधान भवन के तिलक हाल में मतदान होगा
मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं.
मतदाता सचिवालय के गेट नंबर 7 से प्रवेश करेंगे.
विधान भवन के कक्ष नंबर 80 से मतदाता पर्ची प्राप्त कर मतदान के लिए तिलक हाल जाएंगे.
तिलक हाल में मत पत्र पर निर्वाचन आयोग के विशेष पेन से मतदान करेंगे.
शाम 5:00 से मतगणना होगी.
सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा.- UP Rajya Sabha Election 2024 Live: रामगोपाल यादव भी विधायकों के साथ विधानसभा पहुँचेसपा में क्रॉस वोटिंग न हो इसके लिए बनाई जा रही योजना. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी पहुँचे. सभी विधायक एक साथ अब वोट डालने जाएंगे 9 बजे के करीब
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, "सरकार की कोशिश होगी वे हर तरह का दबाव बनाएंगे लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे। उन पर दबाव नहीं चलेगा।"
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: बरेली, उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने कहा, "...मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को डर लग रहा है... चुनाव की प्रक्रिया साफ है। हमने जितने प्रत्याशी खड़े किए हैं वे सभी जीतेंगे... उन्हें(अखिलेश यादव) लग रहा है कि परिणाम उनके खिलाफ रहेंगे इसलिए वे ऐसी भूमिका बना रहे हैं।"
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: पार्टी अपने विधायकों पर ले सकती है एक्शन
क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक के बारे में अगर पार्टी जानती है तो उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर वोटिंग आज
चुनावी चाल, किसकी शह, किसकी मात!
11वां उम्मीदवार, किसका चलेगा दांव?
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग
क्रॉस वोटिंग के आसार, किसकी नैया पारUP Rajya Sabha Election 2024 Live: सपा को सता रहा सेंधमारी का डर
10 बजे कार्यालय बुलाए गए विधायक
एक साथ विधानसभा जाएंगे सपा विधायक
राज्यसभा का रण, चुनावी टकराव भीषण- UP Rajya Sabha Election 2024 Live: आठ समूह में बांटने की योजनाभाजपा के सभी विधायकों को भाजपा विधानमंडल कार्यालय पहुंचने के लिए आज सुबह कहा गया है. आठ समूह में बांटने की योजना बनाई गई है. प्रत्येक समूह के लिए सचेतक नियुक्त किए जाएंगे. आठों प्रत्याशियों को वोट देने वाले विधायकों के लिए आठ अलग-अलग मंत्रियों के कक्ष आवंटित किए गए हैं.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: विधान भवन के तिलक हाल में मतदान
लखनऊ- बीजेपी विधायकों को आदेश जारी. विधायकों को 8 ग्रुपों में बांटने की योजनाUP Rajya Sabha Election 2024 Live: विधान भवन के तिलक हाल में मतदान
लखनऊ-विधान भवन के तिलक हाल में मतदान होगा मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं. मतदाता सचिवालय के गेट नंबर 7 से प्रवेश करेंगे. विधान भवन के कक्ष नंबर 80 से मतदाता पर्ची प्राप्त कर मतदान के लिए तिलक हाल जाएंगे. तिलक हाल में मत पत्र पर निर्वाचन आयोग के विशेष पेन से मतदान करेंगे. शाम 5:00 से मतगणना होगी. सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा रात्रि भोज के आयोजन पर सपा नेता ज़ाहिद बेग ने बताया, "बहुत से लोग नहीं आए हैं। हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों... बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी... क्षेत्र में जूतों की बारिश होगी.- UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सभी विधायकों को 10:00 बजे पार्टी कार्यालय बुलाया गयालखनऊ- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से सपा के सभी विधायकों को 10:00 बजे पार्टी कार्यालय बुलाया गया है. वहीं पर सभी उम्मीदवारों का कोटा आवंटित किया जाएगा. उसके बाद सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचकर वोट करेंगे.
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सपा के विधायक मुकेश वर्मा पर भी संशय- सूत्र
बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं मुकेश वर्माRajya Sabha Election 2024 in UP Live: कुछ विधायकों के नाराज होने की अटकलें
यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई हो गया है. सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के आठ विधायक अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में शामिल नहीं हुए. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए खेमे से भी कुछ विधायकों के नाराज होने की अटकलें हैं.UP Rajya Sabha Election 2024 in UP Live: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग आज
राज्यसभा चुनाव से पहले सपा को झटका
अखिलेश की बैठक से 8 विधायक गायब
बड़े स्तर पर क्रॉस वोटिंग की संभावनाUP Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा चुनाव के लिए दी गई ट्रेनिंग
सीएम योगी ने डेमो वोट डालकर दिखाया
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग आजUP Rajya Sabha Election 2024 Live: लखनऊ-भाजपा की बैठक में बताया कि वोट के आकंड़े हमने जुटा लिए है हमारा आठवां प्रत्यशी भी जीत रहा है. वोटिंग करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे विधायक की वोट invalid न हो20 -20 का समूह बनाकर विधायक वोट देने जाएंगे. भाजपा और सहयोगी दलों के भाजपा आलाकमान के संपर्क वाले सपा विधायक अलग से भाजपा को वोट करेंगे-सूत्र
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: बसपा का एक वोट भी रखता है बहुत अहमियत
सपा के पास इस समय 108 विधायक खुद के और दो कांग्रेस के है जो साथ खड़े हुए दिखाई पड़ते है लेकिन दो विधायक वोट नही कर पाएंगे. इसके अलावा विधायक राकेश पांडेय भी सपा की जगह अब भाजपा को ही वोट करेंगे इसके पूरे आसार हैं.बसपा का एक वोट भी बहुत अहमियत रखता है 399 में 11 से भाग देने और एक जोड़ने के बाद 37.27 यानी एक सीट पर 38 वोट आ रहे हैं.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: सोमवार को UP राज्यसभा चुनाव से पहले सपा की बैठक में ये विधायक नहीं पहुँचे
राकेश पाण्डेय (विधायक जलालपुर,अम्बेडकर नगर) अभय सिंह(गोसाईगंज,अयोध्या) राकेश सिंह(गौरीगंज, अमेठी) मनोज पाण्डेय(ऊंचाहार, रायबरेली) विनोद चतुर्वेदी (कालपी, जालौन) महाराजी प्रजापति( अमेठी) पूजा पाल(चायल,कौशांबी) पल्लवी पटेल(सिराथू,कौशांबी) महाराजी प्रजापति गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं. हालांकि इन विधायकों के बारे में कहा जा रहा है कि ये सभी शनिवार की बैठक में मौजूद थे कल इन विधायकों की वोटिंग पर रहेगी नजर.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: राज्यसभा के लिए वोटिंग आज
इनमें सुभासपा के एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में हैं. भाजपा को उनका वोट मिलने की संभावना वैसे भी नहीं है. जनसत्ता दल के दोनों विधायक भी भाजपा के पाले में रह सकते है लिहाजा, भाजपा के पास आसानी से 278 वोट हो रहे हैं. इससे उसकी 7 सीटें तय हैं. 10 वोट अतिरिक्त भी बच रहे हैं. रालोद के भी 9 विधायक अब भाजपा की तरफ ही वोट करेंगे.UP Rajya Sabha Election 2024 Live: यूपी राज्यसभा चुनाव गणित सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के पास कुल ( भाजपा : 252, अपना दल (एस) : 13, निषाद पार्टी : 6, सुभासपा : 6) 277 विधायक हैं
UP Rajya Sabha Election 2024 Live: CM योगी 9 बजे डालेंगे अपना वोट
लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे अपना वोट डालेंगेUP Rajya Sabha Election 2024 Live: यूपी में सपा ने उतारे 3 और बीजेपी ने उतारे 8 उम्मीदवार
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवार उतारे. बीजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. लेकिन ऐन वक्त पर बीजेपी ने संजय सेठ के तौर पर 8वां कैंडिडेट उतार कर पेंच फंसा दिया.