Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के बादली में बलात्कार के एक मामले में शामिल 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गुजरात के सूरत में 1500 किलोमीटर की लंबी पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया
Trending Photos
Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के बादली में बलात्कार के एक मामले में शामिल 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गुजरात के सूरत में 1500 किलोमीटर की लंबी पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था. वर्तमान मामले में आरोपी के खिलाफ उद्घोषणा की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी. आरोपी को एनआर-आई क्राइम ब्रांच ने 1500 किलोमीटर की लंबी पीछा करने के बाद गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया. पुलिस ने ये साबित कर दिया कि चोर चाहे कितना भी शातिर हो या फिर कितना भी भगाने की कोशिश कर लें. लेकिन वो कानून के हाथों से नहीं भाग सकता.
पुलिस को मिली थी आरोपी के बारे में खुफिया जानकारी
वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता बागवान पुरा में एक कर्मचारी, आरोपी से साथ काम करते समय दोस्ती कर ली थी. विश्वास के बहाने, उसने एक नशीला पदार्थ दिया और स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करते हुए यौन उत्पीड़न किया. उसने इन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए किया , दिल्ली पुलिस ने बताया कि 16 दिसंबर को कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी से पता चला कि आरोपी जय अंबे नगर, सूरत , गुजरात में छिपा हुआ है. तेजी से कार्रवाई करते हुए, टीम ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: Delhi School Threat: दिल्ली में एक बार फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
आरोपी कुलदीप, जिला देवरिया , उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसने 8वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की है. वह पिछले 5-6 सालों से दिल्ली के बवाना में रह रहा है और वर्तमान में इलाके की एक फैक्ट्री में वेल्डर के तौर पर काम करता है. पुलिस ने आगे कहा कि ब्लैकमेल और सेक्सटॉर्शन के लिए अश्लील वीडियो और तस्वीरों वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था.