यूपी उपचुनाव की 9 सीटों की नौ चर्चित तस्वीरें, BJP प्रत्याशी का भाईजान लुक से नसीम सोलंकी के शिवलिंग पर जल चढ़ाने तक देखें PHOTOS
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शोर 18 नवंबर को थम चुका है. चुनाव प्रचार के दौरान बयान ही नहीं बल्कि कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आये, जो खूब सुर्खियों में रहे.
नसीम सोलंकी ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पति नसीम सोलंकी ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया था. इसको लेक खूब विवाद हुआ.
मौलाना का फतवा
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के जल चढ़ाने को लेकर उनके खिलाफ फतवा भी जारी हुआ. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने यह फतवा जारी किया.
मंदिर-शिवलिंग का शुद्धिकरण
मामले में विवाद तब और बढ़ा था जब मंदिर के पुजारियों ने इसका शुद्धिकरण किया. हरिद्वार से गंगाजल मंगाकर मंदिर और शिवलिंग को धोया था.
बीजेपी प्रत्याशी का भाईजान लुक
कुंदरकी सीट से बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह को मैदान में उतारा है. चुनाव मं उनकी एक फोटो खूब वायरल हुई. जिसमें वह 'भाईजान' वाले लुक में नजर आ रहे हैं. सिर पर जालीदार टोपी और गले में रुमाल पड़ा है.
बीजेपी उम्मीदवार को जिताने खिलाई खुदा कसम
कुंदरकी में बीजेपी उम्मीदवार के जालीदार टोपी और रुमाल के बाद बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए चुनावी मंच से मुस्लिमों को खुदा की कसम खिलाई.
प्रत्याशी को नोटों से तौला
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी बीजेपी उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें मु्स्लिम समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी को नोटों से तौला.
करहल बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव
बीजेपी ने करहल से अनुजेश यादव को टिकट दिया है. वह सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के रिश्ते में बहनोई हैं. लेकिन धर्मेंद्र उनसे कोई भी रिश्ता न रखने की बात कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने इसको लेकर पत्र भी जारी किया है.
टिकट कटने से बिगड़ी भावी प्रत्याशी की तबीयत
कटेहरी सीट से बीजेपी से अवधेश द्विवेदी टिकट मांग रहे थे लेकिन नहीं मिला. टिकट कटने से बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ गई.
मिल्कीपुर में नहीं हुआ उपचुनाव
उपचुनाव में सबसे ज्यादा नजरें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर थीं. लेकिन चुनाव आयोग ने केवल प्रदेश की 9 सीटों पर ही चुनावी कार्यक्रम जारी किया. मिल्कीपुर का नाम इसमें नहीं था.