Phulpur Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी की बादशाहत कायम है. बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक पटेल ने 10 हजार वोटों से सपा प्रत्‍याशी को हरा दिया है. सपा प्रत्‍याशी मुतजबा सिद्दीकी को एक और बार हार का सामना करना पड़ा है. यहां से प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. सपा प्रत्‍याशी मुतजबा सिद्दीकी साल 2022 में भी प्रवीण पटेल के सामने चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फूलपुर में कुल 32 राउंड में मतगणना चली. मतगणना स्‍थल पर पर्याप्‍त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. 20 नवंबर को हुए मतदान के दिन यहां 43.43 फीसदी वोटिंग हुई थी. बसपा ने जितेंद्र सिंह पर दांव लगाया था. बीजेपी ने यह सीट जीतकर एक बार फ‍िर से कमल खिलाया है. इस सीट पर सीएम योगी ने तीन रैलियां की थीं. सपा की विधायक पूजा पाल को भी बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक पटेल का चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया था.  


Phulpur Election Result 2024 Live Updates 10.30 AM: बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे 


फूलपुर में बीजेपी बढ़त बनाए हैं. पांचवें राउंड में 2073 मतों से बीजेपी के दीपक पटेल आगे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 12614, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 10541 मत मिले हैं.


Phulpur Election Result 2024 Live Updates 9.20 AM: सपा के मुजतबा सिद्दीकी आगे
सपा के मुजतबा सिद्दीकी बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक पटेल को पीछे छोड़ दिया है. वह आगे चल रहे हैं. 


कौन हैं फूलपुर से सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी?
सपा ने फूलपुर सीट से मुजतबा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले 2022 के चुनाव में भी सपा ने फूलपुर सीट से मुजतबा सिद्दीकी को चुनाव लड़ाया था. बीजेपी के प्रवीण पटेल ने उन्‍हें करारी शिकस्‍त दी थी. अब एक बार फ‍िर उपचुनाव में सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी पर भरोसा जताया है.


कौन हैं फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल?
बीजेपी ने फूलपुर सीट से दीपक पटेल को प्रत्‍याशी बनाया था. दीपक पटेल, प्रयागराज की करछना विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. दीपक पटेल की मां केशरी देवी पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्‍हें प्रत्‍याशी नहीं बनाया. दीपक पटेल फूलपुर काफी समय से पार्टी से जुड़े हैं और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. सपा ने 2022 में भी मुज्‍तबा सिद्दीकी को प्रत्‍याशी बनाया था, तब बीजेपी के प्रवीण पटेल ने उन्‍हें मामूली वोटों से हरा दिया था. 


फूलपुर विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Phulpur Assembly Seat 2022 Result)
प्रवीण पटेल (बीजेपी) - विजेता (1,03,014 हजार वोट)
मुज्‍तबा सिद्दीकी (सपा) - हार  (1,00,825 वोट)
हार जीत का अंतर - 2792 वोट 


फूलपुर विधानसभा का समीकरण 
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 406028 है. इनमें पुरुष 222447 और महिला 183517 है. वहीं, थर्ड जेंडर की बात करे तो 64 मतदाता है. जातिगत समीकरण देखें तो अनसूचित जातीय लगभग, 75 हजार, यादव 60 हजार, पटेल 60 हजार, ब्राह्मण 55 हजार, मुस्लिम 50 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, अन्य जाति 35 हजार, क्षत्रीय 15 हजार मतदाता है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है. 


यह भी पढ़ें : सीसामऊ में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर,नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी में कड़ा मुकाबला


यह भी पढ़ें : कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू, बीजेपी के धर्मराज निषाद-सपा की शोभावती में कड़ा मुकाबला


यह भी पढ़ें : Karhal Election: करहल में दौड़ रही तेजप्रताप की साइकिल, बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे


यह भी पढ़ें : Meerapur Election Result 2024: मीरापुर से कौन होगा नया विधायक?, मिथिलेश पाल या सपा की सुम्बुल राणा के सिर सजेगा सियासी ताज


यह भी पढ़ें : Kundarki Election Result 2024: कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक