केशरी के लाल ने लिया कमाल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़े दीपक पटेल ने फूलपुर में खिलाया कमल
Phulpur Election Result 2024: प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी के दीपक पटेल ने सपा प्रत्याशी मुतजबा सिद्दीकी को 10 हजार वोटों से हराया.
Phulpur Election Result 2024: फूलपुर सीट पर बीजेपी की बादशाहत कायम है. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने जीत दर्ज कर ली है. सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी को हरा दिया है. बीजेपी के दीपक पटेल शुरुआती गिनती में पीछे थे. हालांकि, कुछ ही देर बाद बीजेपी के दीपक पटेल आगे हुए तो जीत तक बढ़त बनाए रखी.
कौन हैं फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल?
बीजेपी ने फूलपुर सीट से दीपक पटेल को प्रत्याशी बनाया था. दीपक पटेल, प्रयागराज की करछना विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. दीपक पटेल की मां केशरी देवी पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया. दीपक पटेल फूलपुर काफी समय से पार्टी से जुड़े हैं और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. सपा ने 2022 में भी मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया था, तब बीजेपी के प्रवीण पटेल ने उन्हें मामूली वोटों से हरा दिया था.
कौन हैं मुजतबा सिद्दीकी?
सपा ने फूलपुर सीट से मुजतबा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले 2022 के चुनाव में भी सपा ने फूलपुर सीट से मुजतबा सिद्दीकी को चुनाव लड़ाया था. बीजेपी के प्रवीण पटेल ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. अब एक बार फिर उपचुनाव में सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें : सीसामऊ में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर,नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू, बीजेपी के धर्मराज निषाद-सपा की शोभावती में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : Karhal Election: करहल में दौड़ रही तेजप्रताप की साइकिल, बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे
यह भी पढ़ें : Kundarki Election Result 2024: कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक