राजवीर चौधरी/बिजनौर: बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी की ओर से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन कई जगह इसको लेकर विरोध सुर तेज होते दिख रहे हैं. बिजनौर जिले में मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी में गुटबाजी हावी है. जिले में विधान सभा के 3 मंडल अध्यक्षों का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है. आरोप है कि जिले में कई मंडल अध्यक्ष को नियमों को ताक पर रखकर घोषणा करने का आरोप लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का आरोप
बिजनौर बीजेपी कार्यालय पर दर्जन भर के करीब पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने झालू , मोहम्मदपुर देवमल और आदमपुर मंडल के नव नियुक्त अध्यक्षों का विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई है. इन तीनों मंडल अध्यक्षों को तुरंत हटाए जाने का आग्रह पार्टी हाईकमान से करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.मोहम्मदपुर देवमल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष दीपक मंडल पर सपा नेता रुचिवीरा का चुनाव लड़ाने का आरोप है.


बीजेपी नेताओं ने नियम का हवाला देते हुए बताया कि पार्टी संविधान के अनुसार चुनाव बूथ अध्यक्षों की राय के बिना जो कि इसके मतदाता थे या फिर मंडल स्तर पर वरिष्ठ लोगों की सहमति के आधार पर न होकर ऊपर से मनोनीत किया जा रहे हैं. जो लोकतांत्रिक पद्धति के खिलाफ है. कोई भी सामान्य परिवार का पार्टी को समर्पित कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ सकता. जिससे कार्यकर्ता की क्षमता एवं ऊर्जा में गिरावट आती है, जो पार्टी के हित मे नहीं होता.


उधर बीजेपी के कार्यकर्ताओ का आरोप ये भी है कि मोहम्मपुर देवमल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष दीपक मंडल पर साल 2022 मे हुए विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार रुचिवीरा को विधान सभा चुनाव लड़वाने का आरोप है. रुचिवीरा वर्तमान में सपा में हैं और मुरादाबाद से सपा की सांसद हैं. दीपक मंडल का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रुचिवीरा का चुनाव लड़वाने का वीडियो भी वायरल कर पार्टी हाई कमान से शिकायत की है.


यह भी पढ़ें - UP BJP Mandal President List: बाराबंकी-बरेली से लेकर प्रयागराज मिर्जापुर तक नए मंडल अध्‍यक्ष घोषित, बीजेपी ने जारी की 750 नए मंडल अध्‍यक्षों की दूसरी लिस्‍ट


 


यह भी पढ़ें -  कुंदरकी में मुसलमान वाला मिथक टूटा, मिल्कीपुर में दलित पर सपा का दंभ क्या तोड़ पाएगी बीजेपी