Maharastra election result 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को भले उम्मीद के मुताबिक परिणाम न मिले हों लेकिन अखिलेश यादव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अच्छी खबर मिल रही है. सपा भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर जीत मिली है. औपचारिक ऐलान होना बाकी है. भिवंडी में सपा के रईस कसम शेख ने बड़ी अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं  मानखुद शिवाजी नगर में सपा प्रत्याशी अबू असीम आजमी चौथी बार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भिवंडी ईस्ट सीट
भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से रईस कासम शेख मैदान में थे. उनका मुकाबला शिवसेना के संतोष शेट्टी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के मनोज वामन गुल्वी से था. रईस कसम शेख ने करीब 50 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. जबकि शिवसेना के संतोष शेट्टी दूसरे नंबर पर रहे. रईस को 1 लाख 19 हजार के करीब वोट मिले.


मानखुर्द शिवाजी नगर पर सपा की जीत
मानखुर्द शिवाजी नगर पर भी सपा उम्मीदवार अबू आसिम आजमी ने परचम लहराया है. उन्होंने करीब 12 हजार वोटों से चुनाव जीता है. यहां से यूपी से आने वाले नवाब मलिक भी चुनावी मैदान में थे लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा. अबू आसिम आजमी को करीब 54 हजार वोट मिले. वहीं AIMIM उम्मीदवार अतीक अहमद को 42 हजार वोट मिले.


इन सीटों पर चुनाव लड़ी सपा
भिवंडी ईस्ट, भिवंडी वेस्ट, तुलजापुर, परांदा , औरंगाबाद ईस्ट, मालेगांव सेंट्रल, धुले, मानखुर्द शिवाजी नगर, भायखला पर उम्मीदवार उतारे थे. सपा ने मानखुर्द शिवाजीनगर में अबू आजमी, भायखला से सईद खान, भिवंडी ईस्ट से रईस शेख, मालेगांव सेंट्रल से निहाल अहमद, धुले सिटी से इरशाद जागीरदार, भिवंडी वेस्ट से रियाज आजमी, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव रोचकरी, परांडा से रेवण विश्वनाथ भोसले और औरंगाबाद पूर्व से डा. अब्दुल गफार कादरी सय्यद को प्रत्याशी बनाया.