UP Election News: मिल्कीपुर की मेहरबानी मिनटों में भूले अखिलेश, दिल्ली में कांग्रेस को दिखाया ठेंगा
UP Politics Latest News: सपा ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को समर्थन देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों का गठबंधन बरकरार रहेगा.
UP Politics News: उत्तर प्रदेश की सपा ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप को समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समर्थन के तहत आप की चुनावी सभाओं में मंच साझा करेंगे. यह कदम 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिक सीटें मांगने के दबाव को नकारने और आप के साथ गठबंधन की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस की प्रेशर पोलिटिक्स से बाहर निकलते हुए सपा ने दिल्ली चुनाव में आप के समर्थन की घोषणा की. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए आप सक्षम है, यही वजह है कि पार्टी ने पहले ही समर्थन दे दिया.
वहीं, कांग्रेस ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को समर्थन देकर यह संदेश देने की कोशिश की कि विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों का गठबंधन बरकरार रहेगा. लेकिन, सपा के दवाब में कांग्रेस को कई बार झुकना पड़ा है, जैसे कि गाजियाबाद और खैर सीटें छोड़ने पर.
सपा ने 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अधिक सीटों का दबाव न बनाने के लिए राजनीतिक दांव चलते हुए दिल्ली में आप को समर्थन दिया, साथ ही गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर क्षेत्र की सीटों पर नए सहयोगियों की संभावना को बल दिया.