Hardoi News: `बलात्कार करने वाली महिलाएं...` यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान
UP Politics: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की जुबान फिसल गई. जिसके बाद उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद चारों तरफ सियासत चालू हो गई है. पढ़िए पूरी खबर ...
Hardoi News/आशीष द्विवेदी: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की जुबान फिसल गई. जिसके बाद उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद चारों तरफ सियासत चालू हो गई है. आपको बता दें कि हरदोई में पीडीए जन पंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की जुबान फिसल गई. दरअसल, संभल को लेकर किए गए सवाल पर श्यामलाल पाल ने कहा कि ना तो हिंदू खतरे में है ना मुसलमान खतरे में है खतरे में तो बलात्कार करने वाली महिलाएं हैं. यही नहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष ने संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर और कुएं से मिली खंडित प्रतिमाओं के अस्तित्व को ही नकार दिया. उन्होंने कहा कि वहां कुछ नहीं मिला. श्यामलाल पाल ने आरएसएस और बीजेपी पर दंगा कराने का आरोप भी लगाया.
कोर्ट के सर्वे के आदेश के सवाल पर बोले
कोर्ट के द्वारा संभल मस्जिद का सर्वे करने के आदेश के ऊपर के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कोर्ट के आदेश पर सर्वे होने गया था. जय श्री राम बोलने पर इतनी उत्तेजना क्यों अंतिम यात्रा में भी राम नाम सत्य बोला जाता है. तीनों सवालों के जवाब देते हुए बोले कि 1991 का अधिनियम आप देख लीजिए. कोर्ट का काम दोनों पक्षों की बात सुनने के लिए है. लेकिन सिर्फ एक पक्ष की बात सुना गई. इसके बावजूद भी शाही जामा मस्जिद के लोगों ने पूरे सर्वे का सपोर्ट किया.
दूसरे सर्वे पर पूछे सवाल
जब दूसरा इनका सर्वे गया तब जामा मस्जिद के लोगों ने सवाल किया यह बताओ अभी तो सर्वे हुआ था तो फिर सर्वे क्यों हो रहा है. इस पर इनकी कोई संवेदना नहीं है कि 5 नौजवान बच्चे मारे गए. इन्हें केवल हिंदू मुस्लिम की संवेदना है. हम तो कहते हैं कि इस देश में ना तो हिंदू खतरे में है ना तो मुसलमान खतरे में है. खतरे में है तो इस देश का बेरोजगार है. हमारी वह बलात्कार करने वाली महिलाएं खतरे में है. हमारे एससी एसटी ओबीसी के लोग खतरे में है. जिनका आरक्षण छीना जा रहा है.
संभल में मंदिर मिलने पर बोले
संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर और कुएं से मिली खंडित प्रतिमाओ के सवाल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कहीं कोई मंदिर नहीं मिला है आप खुदाई में जाकर के देखो. कोई भी वितनडावाद नहीं है. केवल अयोध्या के प्रकरण को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल पर वही चीज रहेगी जो जहां पर मौजूद है.
और पढ़ें - एक भी नहीं बचेगा... जय श्रीराम से चिढ़ने वालों को... संभल मुद्दे पर फायर हुए योगी
और पढ़ें - न मेरा है न तेरा है ये हिन्दुस्तान सबका है..अखिलेश ने लोकसभा में शायरी से लूटी महफिल
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!