लखनऊ : मंगलवार से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के साथ सत्र की शुरुआत हुई. विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने सपा विधायक काले कपड़े में पहुंचे. सपा विधायक सदन की नई नियमावली का विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष का जवाब दे लेकिन सरकार के लोग न कुछ सुनना चाहते हैं और न ही जवाब देना चाहते हैं. चर्चा होनी चाहिए तभी जनता का विकास होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार को जो सुविधाएं देनी चाहिए थी वह नहीं दे रही .है अस्पताल जर्जर है चिकित्सा पूरी तरीके से बर्बाद है. पढ़ाई बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है, प्राइमरी स्कूलों में कोई एडमिशन लेने नहीं आ रहा. 


यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड से लेकर UP तक मौसम ने ली करवट, उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेन निरस्त


आरक्षण के नियमों के तहत जिन बच्चों को नौकरी मिलनी चाहिए थी उनको नहीं मिली 69,000 शिक्षक भर्ती भटक रहे हैं. इन्वेस्टमेंट का दावा करते हैं कहीं दिख नहीं रहा है गड्ढा मुक्त सड़क भी नहीं हो पाई. ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है गाना के रेट नहीं बढ़ रहे हैं धान नहीं खरीदा जा रहा है.


जाति जनगणना का मुद्दा उठाया
देश के बहुत सारे दल जाति जनगणना के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं. सबको बराबर लाने के लिए आरक्षण जरूरी है.


Watch: स्कॉर्पियो चालक ने टोल कर्मी को उड़ाया, हादसे का CCTV वीडियो सामने आया