UP Budget 2024 Tourism: अयोध्या-काशी, मथुरा समेत नए धार्मिक गलियारों से पर्यटन को लगेंगे पंख, 1750 करोड़ का ऐलान
UP Budget 2024 Tourism: अगर पिछले दो सालों की बात करें तो अयोध्या में 2023 में 5.76 करोड़ और वाराणसी में 8.55 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं. 2022 की बात करें तो अयोध्या में 3.36 करोड़ और काशी में 1.43 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ था.
UP Budget 2024 Dharmik Sthal: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या, काशी, मथुरा समेत जैसे बड़े धार्मिक केंद्रों को बड़ा बजट देकर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की ताकत झोंक दी है. यूपी सरकार ने धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ का बजट दिया है. बरेली के नाथ कॉरिडोर, कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर और विंध्यवासिनी धाम के विंध्यवासिनी कॉरिडोर के लिए बड़ा बजट दिया है.
अगर पिछले दो सालों की बात करें तो अयोध्या में 2023 में 5.76 करोड़ और वाराणसी में 8.55 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं. 2022 की बात करें तो अयोध्या में 3.36 करोड़ और काशी में 1.43 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ था. काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी तक रास्ते का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण होगा. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भी तीन नए मार्गों का चौड़ीकरण और छह पार्किंग बनाई जाएंगी.
इनका भी सौंदर्यीकरण होगा
काशी, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, मां शाकुम्भरी देवी, सारनाथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा.
मीरजापुर में जनसुविधाएं बढ़ेंगी
मीरजापुर में विन्ध्याचल स्थित त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां कालीखोह मंदिर को जोड़ने वाले त्रिकोण संरेखण में आने वाले परिक्रमा मार्गों एवं जन सुविधाओं के लिए काम किए जाएंगे.
आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय की स्थापना
निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केंद्र श्रृंगवेरपुर की स्थापना के लिए 14.68 करोड़ रुपये, आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 11.79 करोड़ रुपये तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र चित्रकूट की स्थापना के लिए 10.53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
यूपी में आए 37 करोड़ पर्यटक
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 37 करोड़ 90 लाख से अधिक पर्यटक आए. इनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 37 करोड़ 77 लाख एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 13 लाख 43 हजार है.